एक चिकित्सक के भरोसे है बांसी का सरकारी अस्पताल

मौसम परिवर्तन के साथ ही अस्पताल में बढ़ी रोगियों की संख्या

एक चिकित्सक के भरोसे है बांसी का सरकारी अस्पताल

अस्पताल में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों के लोग उचित उपचार की आशा में यहां आते हैं।

भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस समय मौसम परिवर्तन होने के साथ ही रोगियों की संख्या बढती जा रही है। पर यहां फैली अव्यवस्था को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। बांसी अस्पताल में रोगियों के साथ आने वाले तीमारदार भी परेशान हो रहे हैं।  जानकारी के अनुसार देई रोड़ पर स्थित बांसी सरकारी अस्पताल को वर्ष 2023 में फरवरी माह के बजट में तत्कालीन सरकार द्वारा पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नति के बाद सरकार द्वारा संबंधित विभाग से यहां पर चिकित्सकों के पांच पद स्वीकृत है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्तमान स्थिति में दो ही चिकित्सक लगा रखे हैं। जिनमें से भी एक चिकित्सक के अस्पताल से संबंधित कार्य से मीटिंग सहित अन्य कार्य से चले जाने से एक चिकित्सक के भरोसे ही बांसी अस्पताल संचालित हो रहा है। अस्पताल में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों के लोग उचित उपचार की आशा में यहां आते हैं। पर यहां स्टॉफ की कमी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से भी मरीजों को जूझना पड़ता है। शनिवार को अस्पताल में एक ही कार्यरत चिकित्सक होते हुए भी रोगियों की अधिक संख्या होने से भर्ती वार्ड में एक बैड पर ही दो रोगियों को समायोजित करके ड्रिप लगाकर उपचार चल रहा था। वहीं कुछ को वार्ड परिसर में ही कुर्सी पर ही ड्रिप लगाई जा रही थी। रोगियों का कहना था कि पर्याप्त जगह नहीं होने से उपचार लेने में समय लगता नजर आने पर जहां जगह नजर आई वहीं पर जैसी व्यवस्था होने पर ही उपचार लेने को मजबूर होना पडता है। मरीजों ने कहा कि अस्पताल में बैड की बढ़ोतरी हो तो रोगियों को ऐसी समस्याओं से राहत मिले। संबंधित विभाग द्वारा समय रहते पदरिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भी भरा जाए तो यहां पर आगंतुक रोगियों को इस तरह परेशान नहीं होना पड़े। इस गर्मी में चिकित्सक को दिखाने के लिए अपनी बारी का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। वही फिर रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण काउंटर व फिर भर्ती वार्ड में भी उपचार के लिए मजबूरन बाट जोह रहे है। असुविधाओं के चलते ग्रामीण इलाकों के लोग उचित उपचार के लिए देई, नैनवां, जिला मुख्यालय सहित अन्य बड़े शहरों की रुख करते नजर आते हैं।   

बांसी अस्पताल में जो जगह है, उसके आधार पर बैड है। रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। सभी को उपचार देकर भेजते हैं। मौसम परिवर्तन के साथ ही रोगियों की संख्या में इन दिनों बढोतरी होती है। इस समय ओपीडी दो सौ से अधिक रहती है। सभी को उचित उपचार देकर भेजते हैं। 
- डॉ. अशोक कुमार कुमावत, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बांसी

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद