दस दिन से खुला पड़ा गड्ढा हादसों को दे रहा न्यौता, आवागमन में हो रही परेशानी
बांसी में पेयजलापूर्ति की क्षतिग्रस्त भूमिगत लाइन को ठीक करने के लिए खोदा गड्ढा
बांसी के रामगंज रोड वाले मोहल्ले में लंबे समय से पेयजलापूर्ति की भूमिगत क्षतिग्रस्त पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है
भण्डेडा। बांसी के रामगंज रोड वाले मोहल्ले में लंबे समय से पेयजलापूर्ति की भूमिगत क्षतिग्रस्त पाइप लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से मोहल्ले वालों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था। इस समस्या से संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया। जिसके दो माह बाद तो संबंधित विभाग ने लाइन को चैक करवाने का कार्य शुरू किया। इस पर भी क्षतिग्रस्त लाइन को चैक करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की मुख्य सड़क पर चार से पांच फीट का गहरा गढ्ढा कर खुला छोड़ दिया। लगभग दस दिन बीत गए। पर अभी तक न तो क्षतिग्रस्त लाइन मिल रही है और ना ही सड़क के गढ्ढों को भरा गया है। मुख्य मार्ग होने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों सहित मोहल्ले वासियों को खतरा बना हुआ है। पर संबंधित विभाग द्वारा इस समस्या को गंभीरता पूर्वक नही देखा जा रहा है। इस अनदेखी को लेकर जनता में जिम्मेदारों के प्रति रोष व्याप्त है।
मोहल्ले के मकानों को भी खतरा
बांसी में जमना पीपल चौराहे से रामगंज रोड़ वाले मोहल्ले में मनोज कुमार जैन के मकान से राजेंद्र कुमार जैन के बीच जलदाय विभाग की मोहल्ले की पेयजलापूर्ति की भूमिगत लाइन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। जिससे मोहल्ले में मकानों को भी खतरा बना हुआ है। उपभोक्ताओं को भी पेयजलापूर्ति पर्याप्त नहीं होने की समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों ने जलदाय विभाग से लाइन में हो रहे लीकेज को दुरुस्त के लिए मांग भी की गई थी। जिसके दो माह बाद तो जलदाय विभाग ने लाइन के लीकेज को देखने के लिए एक प्राइवेट व्यक्ति से सड़क की खुदाई करवाई जा रही थी। जिसे दस रोज से भी अधिक समय निकल गया। पर अभी तक पेयजलापूर्ति की क्षतिग्रस्त लाइन नहीं मिल पाई है। जहां पर लाइन का लीकेज देखा जा रहा है, वह स्थान मुख्य सड़क के बीच में है। जिसके लिए खोदा गड्ढा लगभग चार से पांच फीट है। यहां से हर समय आवागमन जारी रहता है। मुख्य सड़क होने से इसमें कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अनदेखी कर रहे है।
आवागमन में हो रही परेशानी
पारस कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, राजेन्द्र कुमार जैन, पदम कुमार जैन आदि ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों के लिए इस मुख्य मार्ग से नौनिहाल से लेकर बुजुर्गो की आवाजाही होती है। दोपहिया वाहनों से लेकर भारी वाहनों की भी आवाजाही होती है। जिनको भी यहां से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह गड्ढा लंबे समय से मुख्य सड़क पर होने से राहगीरों सहित स्कुली बच्चों, मोहल्ले के बाशिंदों के लिए आफत बना हुआ है। अभी तक लाइन क्षतिग्रस्त की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। जल्द समस्या का निराकरण हो तो आमजनों को भी राहत मिलें।
लीकेज दुरुस्त करने के नाम पर सिर्फ औपचारिकता
संबंधित विभाग लीकेज निकालने के नाम पर औपचारिकता कर रहा है। सड़क पर खोदा गड्ढा आमजनों के लिए मुसीबत साबित हो सकता है। संबंधित विभाग जल्द सड़क के गढ्ढे को दुरूस्त नही करवाता है, तो यहां से गुजरने वाले राहगीरों सहित मोहल्ले वासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पडेगा। जिम्मेदारों की लापरवाही को जनता भुगत रही है। इस समस्या को लेकर मोहल्ले वासियों सहित राहगीरों ने भी नाराजगी जाहिर की है।
मैं इस संबंध में आज ही कर्मचारी से बात करती हूं। इस काम को लंबे समय तक नही खींचा जाएगा। छोटा-सा लीकेज है। एक-दो दिन में दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
- योगिता जांगिड़, जेईएन, जलदाय विभाग, नैनवां
Comment List