ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

50 घरों की बस्ती के लोगों को हो रही दिक्कत

ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दबलाना। छाबड़ियो का नयागांव पंचायत के राजस्व ग्राम कुम्हरला में 50 घरों की बस्ती वासियों को पंचायत की अनदेखी से बीते सात माह से पेयजल जुटाने की परेशानी उठानी पड़ रही है । गांव में पांच हैंडपंप है इनमें से 4 नकारा हो चुके है जबकि एक में पानी पीने योग्य नहीं आ रहा है। ऐसे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रामफूल गुर्जर, धन्नालाल भाटी ,सोहनलाल भाटी ने बताया कि गांव में पेयजल टंकी बनी हुई है। उसे नियमित रूप से जल आपूर्ति हो रही थी। लेकिन उसके समीप लगे बोरिंग की मोटर बीते सात माह से खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पांच हैंडपंप है। जिनमें से चार तो नाकारा है तथा एक का पानी कसैला होने से पीने योग्य नहीं है। 

समस्या से सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन अबतक सात माह बाद भी  टंकी के समीप लगे हुए बोरिंग की  मोटर पंचायत  ने ना तो ठीक करवाई और  नाहीं नई मोटर डलवाई गई । ऐसे में समस्या का समाधान नहीं हो करके पेयजल टंकी व पांचों हैंडपंप शोपीस बने हुए । महिला द्वारिका बाई, ममता बाई ,कमलेश बाई ने बताया कि जब बिजली आती है तब खेतों में जाकर के वहां लगे बोरिंग व ट्यूबवेल से पेयजल लाना पड़ रहा है । मनुष्यों के लिए तो जैसे तैसे पेयजल  जुटा लिया जाता है लेकिन मवेशियों के लिए और अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है । पेयजल की परेशानी को लेकर के महिलाओं ने कहा कि यदि पंचायत की ओर से शीघ्र ही पेय जल की समस्या का समाधान नहीं किया तो  पंचायत कार्यालय के ताला जड़ा जाएगा । 

इनका कहना है 
एक-दो दिन में बोरिंग में नई मोटर डलवा दी जाएगी । 
- धनपाल बैरवा, सरपंच प्रतिनिधि  

 पेयजल समस्या समाधान के लिए नई मोटर के बारे में सरपंच से चर्चा की जाएगी । 
- राम लक्ष्मण चोपदार ,ग्राम विकास अधिकारी 

Read More दादाबाड़ी नाले पर बनाया 32 मीटर चौड़ा सीसी बेस

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान