ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

50 घरों की बस्ती के लोगों को हो रही दिक्कत

ट्यूबवेल सात माह से खराब, पेयजल का संकट

ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दबलाना। छाबड़ियो का नयागांव पंचायत के राजस्व ग्राम कुम्हरला में 50 घरों की बस्ती वासियों को पंचायत की अनदेखी से बीते सात माह से पेयजल जुटाने की परेशानी उठानी पड़ रही है । गांव में पांच हैंडपंप है इनमें से 4 नकारा हो चुके है जबकि एक में पानी पीने योग्य नहीं आ रहा है। ऐसे ग्रामीणों को पेयजल को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण रामफूल गुर्जर, धन्नालाल भाटी ,सोहनलाल भाटी ने बताया कि गांव में पेयजल टंकी बनी हुई है। उसे नियमित रूप से जल आपूर्ति हो रही थी। लेकिन उसके समीप लगे बोरिंग की मोटर बीते सात माह से खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल जुटाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पांच हैंडपंप है। जिनमें से चार तो नाकारा है तथा एक का पानी कसैला होने से पीने योग्य नहीं है। 

समस्या से सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम विकास अधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया लेकिन अबतक सात माह बाद भी  टंकी के समीप लगे हुए बोरिंग की  मोटर पंचायत  ने ना तो ठीक करवाई और  नाहीं नई मोटर डलवाई गई । ऐसे में समस्या का समाधान नहीं हो करके पेयजल टंकी व पांचों हैंडपंप शोपीस बने हुए । महिला द्वारिका बाई, ममता बाई ,कमलेश बाई ने बताया कि जब बिजली आती है तब खेतों में जाकर के वहां लगे बोरिंग व ट्यूबवेल से पेयजल लाना पड़ रहा है । मनुष्यों के लिए तो जैसे तैसे पेयजल  जुटा लिया जाता है लेकिन मवेशियों के लिए और अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है । पेयजल की परेशानी को लेकर के महिलाओं ने कहा कि यदि पंचायत की ओर से शीघ्र ही पेय जल की समस्या का समाधान नहीं किया तो  पंचायत कार्यालय के ताला जड़ा जाएगा । 

इनका कहना है 
एक-दो दिन में बोरिंग में नई मोटर डलवा दी जाएगी । 
- धनपाल बैरवा, सरपंच प्रतिनिधि  

 पेयजल समस्या समाधान के लिए नई मोटर के बारे में सरपंच से चर्चा की जाएगी । 
- राम लक्ष्मण चोपदार ,ग्राम विकास अधिकारी 

Read More जयपुर टाइगर फेस्टिवल में दहाड़ी कला और संस्कृति, शिल्पग्राम में सजी बाघों की अद्भुत दुनिया

Post Comment

Comment List

Latest News

रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश रजब माह का चांद दिखने पर शुरू होंगी मुख्य रस्में : ख्वाजा साहब के 814वें उर्स का दरगाह के बुलंद दरवाजा पर झंडारोहण के साथ आगाज, भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने झंडा किया पेश
ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बुलंद दरवाजा पर बुधवार की शाम भीलवाड़ा के गौरी परिवार ने ख्वाजा साहब...
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज डेट बदली : अब 01 जनवरी 2026 को होगी रिलीज, जानें वजह 
घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत