दिल्ली क्या, बूंदी में भी लोग मर जाएं तो इन्हें क्या?

शहर में बेसमेंटों में चल रही लाइब्रेरी, कैफे और लेब

दिल्ली क्या, बूंदी में भी लोग मर जाएं तो इन्हें क्या?

नगर परिषद ने फौरी कार्रवाई करते हुए औपचारिकता कर दी।

बून्दी। नई दिल्ली में बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी में तीन छात्र-छात्राओं की मौत की घटित घटना के बाद फौरी कार्यवाही करते हुए नगर परिषद की अग्निशमन दस्ते ने बूंदी शहर मे जगह जगह चल रहे बेसमेंटों की जांच कर किसी भी प्रकार  की गतिविधि नहीं करने के दिशा निर्देश दिए। हालांकि शहर मे जगह जगह बने बेसमेंटों में अधिकांश अवैध रूप से बनाए गए हैं, जिनमें अवैध रूप से ही लाइब्रेरी, कैफे, पैथोलॉजी लैब, जिम, रेस्टोरेंट सहित कई व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हैं। इनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्रों सहित फायर सेफ्टी के कोई सुरक्षा इंतजाम भी उपलब्ध नहीं हैं और नहीं इनके पास किसी वाहन पार्किंग के कोई उपयुक्त व्यवस्था है, ऐसे में इनके बाहर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

बेसमेंट की जांच कर समझाइश की
बुधवार को नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी के नेतृत्व में  अग्निशमन दस्ते ने बहादुर सर्किल के पास देव क्लास, लंका गेट पर चाणक्य लाइब्रेरी, कोटा रोड स्थित जय महावीर एवं श्री महावीर आइसक्रीम फैक्ट्री सहित अन्य जगह पर बेसमेंट में जांच की। इस दौरान जांच करते हुए मौके पर बेसमेंट में संचालित गतिविधि को समझाइश कर बंद करवाया गया और आगे से बेसमेंट में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं करने के लिए निर्देश दिए। 

सख्त कार्यवाही की चेतावनी, लेकिन आदेश की पालना में लचर रवैया
बुधवार को नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर फोरी कार्यवाही करते हुए सहायक अग्निशमन अधिकारी अब्दुल मतीन मंसूरी सख्त कार्यवाही की बात कह रहे हैं। लेकिन इनकी सख्त कार्यवाही कैसी हैं, इसकी बानगी पूर्व में शहर में घटित अग्निकांड के बाद स्वयं के द्वारा दिए गए नोटिसों की पालना तक नहीं करवा पाए हैं। इनसे बात किए जाने पर कार्यवाही के नाम पर गोलमोल जवाब देते हुए सख्त कार्यवाही की बात दोहराई जाती हैं, लेकिन बिना फायर एनओसी के लगातार शहर मे व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है। शायद प्रशासन और नगर परिषद को शहनाई मैरिज गार्डन जैसे किसी बड़े हादसे का इंतजार हैं।

इनका कहना है 
बेसमेंट में अवैध रूप से चल रही गतिविधियों के खिलाफ आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। पालना नहीं करने वालों पर नगर परिषद बूंदी द्वारा सख्ती के साथ सीज की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- अब्दुल मतीन मंसूरी, सहायक अग्निशमन अधिकारी नगर परिषद बून्दी

Read More जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
7 साल पहले पार्क पर किए थे लाखों रुपए खर्च।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम 
स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार