निजी स्कूल की लैब के एसी में धमाके के साथ लगी आग : हादसे के समय 400 बच्चे और 20 टीचर का स्टाफ मौजूद
स्टूडेंट में अफरा तफरी, सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा
स्कूल की शिक्षिका पुष्प जांगिड़ के अनुसार धुंए से स्कूल स्टाफ और बच्चों का दम घुटने लगा।
सुजानगढ़। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बुधवार सुबह 11:15 बजे के कंप्यूटर लैब के एसी में तेज धमाके साथ आग लग गई। आग लगने के बाद स्टूडेंट्स में अफरा तफरी मच गई। तेज धमाके की आवाज सुन कर लोग दौड़कर विद्यालय पहुंचे और आग पर काबू करने के प्रयास मे जुट गए। लकड़ी की सीढ़ियां लगाकर बच्चों को प्रथम तले से उतारा। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना पर नगरपरिषद से दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। स्कूल में आग बुझाने के लिए लगे उपकरणों से भी आग बुझाने में सहायता मिली। स्कूल की शिक्षिका पुष्प जांगिड़ के अनुसार धुंए से स्कूल स्टाफ और बच्चों का दम घुटने लगा। सूचना पर पहुंचे पेरेंट्स अपने बच्चों को घर ले गए। इधर हादसे की सूचना पर सुजानगढ़ डिप्टी दरजाराम, नगरपरिषद के फायर अधिकारी रूप सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।
इनका कहना है
स्कूल प्रबंधन की जयश्री सेठिया ने बताया की उनके पास शिक्षा आयुक्तालय, शिक्षा विभाग से जारी की गई फायर एनओसी है।
स्कूल में चल रही थीं क्लासेज
नवीन सत्र के शुरू होने के दूसरे दिन स्कूल में क्लासेज चल रही थी। अचानक आग की घटना होने के बाद दहशत फैल गई। वाइस प्रिंसिपल सुभाष जांगिड़ ने बताया की हादसे के समय स्कूल में 400 बच्चे व 20- 25 टीचर का स्टाफ मौजूद था। आग से 20 कंप्यूटर, यूपीएस, रूम में लगे पंखे जल गए। नगरपरिषद के फायरमैन रामनिवास काला ने बताया की स्कूल प्रबंधन को कई बार फायर एनओसी लेने के लिए नोटिस दिए गए हैं। लेकिन नोटिस का जवाब स्कूल की ओर से नहीं दिए गए।

Comment List