युवती का ब्रेनवॉश : प्रेमजाल में फंसा ओमान में सौदा
उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट से दस्तयाब
एसपी जय यादव ने बताया कि युवती के भाई ने अपनी 18 वर्षीय बहन के घर से बिना बताए चले जाने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
चूरू। जिले के तारानगर की एक 18 वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका ओमान में सौदा कर देने का मामला सामने आया है। चूरू पुलिस ने एमबीसी दूतावास व दिल्ली पुलिस के सहयोग से युवती को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट के ओमान उड़ान भरने से ठीक पहले दस्तयाब किया है। मामले में एसपी जय यादव तारानगर पहुंचे और युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया। एसपी जय यादव ने बताया कि युवती के भाई ने अपनी 18 वर्षीय बहन के घर से बिना बताए चले जाने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि उसकी बहन घर से एक लाख की नकदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गई है।
इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दिल्ली पुलिस व दूतावास से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि युवती को मुस्लिम युवक मोहम्मद इस्लाम ने ब्रेन वॉश कर पहले अपने चंगुल में फंसाया। तीन महीने पहले इसका पासपोर्ट बनवाकर, तारानगर से कैब द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट बुलवा लिया। वहां से वह फ्लाइट से ओमान के मस्कट में उसे ले जाता। वह उसे वहां बेचने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि तारानगर निवासी मोहम्मद इस्लाम जो मस्कट में रहता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Comment List