भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ अधिशाषी अधिकारी को दिया ज्ञापन 

नेहरू गार्डन लालसोट से एकत्रित होकर जुलूस निकाला

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के खिलाफ अधिशाषी अधिकारी को दिया ज्ञापन 

नगर पालिका के विरुद्ध नारेबाजी की ओर अधिशाषी अधिकारी के नाम कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया।  साथ ही 7 दिवस में अपनी मांगो को पूरा किए जाने की मांग की।

दौसा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि हाड़ा के नेतृत्व में नगरपालिका लालसोट के भाजपा पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और अन्य मांगों को लेकर नेहरू गार्डन लालसोट से एकत्रित होकर जुलूस निकाला और नगरपालिका पहुंच कर सरकार और नगर पालिका के विरुद्ध नारेबाजी की ओर अधिशाषी अधिकारी के नाम कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन दिया।  साथ ही 7 दिवस में अपनी मांगो को पूरा किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं, पार्षदों को पूर्व चेयरमैन प्रेमप्रकाश चौधरी, जगदीश सैनी, हरिनारायण माठा, जिला उपाध्यक्ष रवि हाड़ा, पूर्व उप प्रधान केदार मीना, जिला महामंत्री हरकेश मटलाना, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री सुमन मीना, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पट्या, पूर्व पार्षद महेंद्र जैन, मदनलाल हट्टीका, अजीत जैन, बाबूलाल हाड़ा, देवदास स्वामी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामजीलाल डोई आदि लोगो ने संबोधित किया। वक्ताओं ने नगरपालिका में पट्टो में हो रहे भ्रष्टाचार, भाजपा पार्षदों के साथ हो रहे राजनीतिक भेदभाव, शहर की बिगड़ी पेयजल व्यवस्था, शहर में आवारा पशुओं के आतंक, स्थानीय मंत्री के नगरपालिका में अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर नगरपालिका प्रशासन पर हमला बोला। भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोश खरोश के साथ मजबूत विपक्ष की भूमिका दिखाई। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर नगर पालिका चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी को आड़े हाथों लिया।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, पार्षद जयप्रकाश सैनी, लक्ष्मीनारायण भारद्वाज, छोटूलाल सैनी, रेखा हाड़ा, धनेश जैन, पूर्व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद कोराका, इशाक खान, प्रकाश मोदी, सुनील खांडल, दीपक बोहरा, राजू शर्मा, महेश जांगिड़, रामचरण बोहरा, गंगाधर सैनी, राममनोहर बैरवा, पुनीत बोहरा, अश्विनी शर्मा, विष्णु सेडुलाई, दीपक बोहरा, मुरारी बोहरा, प्रकाश शर्मा एडवोकेट डीडवाना, राजेश शर्मा एडवोकेट, कानसिंह डीडवाना, दिनेश पीथावत, लल्लू गोल्या, प्रेमसिंह शेखावत, सुरेश प्रजापत, सुरेश सैनी, दिनेश कालूवास, प्रहलाद रडबा, समुंदर जैन, गिर्राज शर्मा, राजेश खेमावास, लोकेश जिंद सानू शर्मा, रामखिलाडी मीना मंडावरी, बद्री मीना मंडावरी , जौहरीलाल पहाड़िया, रामफूल सैनी, ओमप्रकाश शर्मा सूरतपुरा, मनीष साहू, रामस्वरूप बैरवा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौधरी, भोला खान, प्रभुलाल मीना देवली, अनिल सैन  सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम