शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी 19 लाख 47 हजार की राशि : एक और आरोपी गिरफ्तार, दो पूर्व में किए जा चुके गिरफ्तार
5 लाख 99 हजार की राशि फ्रीज कराई
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पीड़ित से ठगी गई राशि में से करीब 5 लाख 98 हजार 957 रुपए फ्रीज करवाए गए।
दौसा। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रविवार को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित से 19 लाख 47 हजार रुपए की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से दो आधार कार्ड एवं पेन कार्ड बरामद किए हैं, जिन्हें आरोपी ने पैर की अंगुलियों का इस्तेमाल कर अन्य नाम, अलग-अलग पते पर बनाए और इन्ही फर्जी कार्ड से फर्म रजिस्टर्ड करवाकर बैंक खाते खुलवाए। टीम ने जालंधर पंजाब से आरोपी सौरभ पुत्र सुभाष शर्मा निवासी सी 128 मैक्स हाइट अपार्टमेंट सेक्टर 62 पीएस राय सोनीपत हरियाणा उर्फ अभिषेक शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मकान नम्बर बी.9-120 सेक्टर 8 रोहिणी दिल्ली हाल निवासी मकान नम्बर ईजी 301 रमेश त्रीखा का मकान मोहल्ला बसीरपुरा थाना रामा मण्डी जालंधर सिटी पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।
साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि पटेलों की ढाणी ग्राम गोलिया थाना सिकन्दरा निवासी पीडित प्रेमसिहं गुर्जर पुत्र महादेव प्रसाद गुर्जर ने 30 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट पेश कि उसे टेलिग्राम ग्रुप से मैसेज आया। जिसमें शेयर मार्केट में अच्छा मुनाफा लेने के लिए एक वीआईपी ग्रुप में जोड़ने एवं शेयर मार्केट का विश्लेषण कर उनके बताए शेयरों को खरीदने एवं उनके अनुसार कार्य करने पर करीब 600 प्रतिशत लाभ देने का वादा किया गया था। पीड़ित ने उनके कहे अनुसार 36 बार में उनके द्वारा अलग-अलग बैंक खातों मे यूपीआई एवं अन्य माध्यमों से कुल 19 लाख 47 हजार रुपए का ट्राजेक्शन कर दिया लेकिन किसी प्रकार का कोई रिर्टन नहीं मिला। बाद में मालूम करने पर पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हो गई है।
उन्होने शेयर मार्केट में रुपये नहीं लगाकर स्वयं के बैंक खातो में राशि प्राप्त की है तथा फर्जी शेयर मार्केट ब्रोकर थू्र एडवाइजर बनकर फर्जी एप बनाकर उसमें दिखावटी, पेपर ट्रेडिंग के नाम पर छलपूर्वक उसके साथ 19 लाख 47 रुपए की ठगी कर ली।
5 लाख 99 हजार की राशि फ्रीज कराई
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पीड़ित से ठगी गई राशि में से करीब 5 लाख 98 हजार 957 रुपए फ्रीज करवाए गए। जिसे पीड़ित को रिफण्ड कराया जा रहा है। आरोपी के बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया। पूर्व में भी दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Comment List