बाजार में सामान लेने गई महिला के साथ बलात्कार, आरोपी फरार
घटना के बाद सनसनी फैल गई
घटना की प्राथमिकी महिला के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
सैंपऊ। थाना क्षेत्र में विगत सायं हुई बलात्कार की घटना के बाद सनसनी फैल गई है। घटना की प्राथमिकी महिला के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है। घटनाक्रम के अनुसार पीड़िता महिला अपने गांव से सैंपऊ बाजार में आवश्यकता का सामान लेने आई थी। लौटते वक्त गांव का एक परिचित मिला, जिसने उसे अपनी बाइक पर चलने को कहा। जान पहचान होने की वजह से महिला उसकी बाइक पर बैठ गई। उसके साथ एक व्यक्ति और था। सैंपऊ से निकलते ही माइनर के पास खेतों में बाइक खड़ी कर महिला के साथ उस परिचित ने जबरन बलात्कार किया और उसके साथ के व्यक्ति ने जबरन बलात्कार की कोशिश की तो महिला ने उसे भगा दिया।
महिला को वहीं छोड़कर अपराधी फरार हो गए। थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक अनूप यादव कर रहे हैं। भरतपुर से एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई गई है। पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Comment List