कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराएगी सरकार: गहलोत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण की दूसरी वेव को रोकने के लिए जांच, उपचार, वैक्सीनेशन एवं संसाधनों के विस्तार के तमाम प्रयासों के साथ-साथ सरकार कड़ाई से लॉकडाउन की पालना कराएगी।
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने के लिए सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू हो गया है। इस दौरान आपात एवं जरुरी सेवाकार्य, मेडिकल, डेयरी सहित आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव को रोकने के लिए जांच, उपचार, वैक्सीनेशन एवं संसाधनों के विस्तार के तमाम प्रयासों के साथ-साथ सरकार कड़ाई से लॉकडाउन की पालना कराएगी। इसके बिना इस घातक लहर को रोक पाना संभव नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर बच्चों के उपचार की व्यवस्था पुख्ता करें।
गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण शहरों के साथ-साथ गांव-ढाणी तक फैल रहा है। इससे हो रही मौतें बेहद चिंताजनक और व्यथित करने वाली हैं। ऐसे में प्रदेशवासी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लॉकडाउन की पालना करें। उन्होंने कहा कि गांवों में संक्रमण इसी तरह बढ़ा, तो इसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होगा। गहलोत ने कहा कि दूसरी लहर के साथ-साथ विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी आशंका जता रहे हैं। उनके अनुसार तीसरी लहर और अधिक घातक हो सकती है और बच्चों में इसका अधिक प्रसार होने की आशंका जताई जा रही है।
Comment List