कोरोना से हो जाएं अलर्ट
एक सप्ताह में 70 नए रोगी आए, अकेले जयपुर में 44 शिकार
जयपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ने की आहट नजर आ रही है। सप्ताहभर पहले जहां प्रदेश में दस से कम मरीज आ रहे थे, अब यह बढ़कर 15 या इससे अधिक हो गए हैं। एक माह का आंकलन देखें तो प्रदेश में संक्रमित होने वालों की सप्ताहभर से संख्या ढाई गुना के करीब है। प्रदेश में नौ नवम्बर से बीते एक माह में प्रदेश में 114 नए मरीज आए थे, लेकिन अब सप्ताहभर में ही 70 नए रोगी सामने आए हैं। इनमें से अकेले जयपुर में 44 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के मंगलवार को भी 15 नए रोगी सामने आए हैं। इनमें से अकेले जयपुर में ही 10 नए केस आए हैं। वहीं अजमेर में 3, उदयपुर-बाड़मेर में 1-1 नया संक्रमित आया है। एक्टिव केस भी उसी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में नवम्बर की शुरुआत में एक्टिव केस 35 के करीब बचे थे, लेकिन संक्रमण बढ़ने से अब यह 75 हो गए हैं। इनमें अकेले 51 एक्टिव केस जयपुर में हैं। इसके अलावा अजमेर में 11, बाड़मेर में 5, भीलवाड़ा-जोधपुर-अलवर-कोटा-नागौर में 1-1 एक्टिव केस हैं। हालांकि राहत यह है कि 24 जिले फिलहाल कोरोना फ्री हैं और 108 दिन से प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
Comment List