जोशी ने फीता काटकर किया तिब्बती शरणार्थी मार्केट का शुभारंभ
चौगान स्टेडियम में 11 साल बाद तिब्बती शरणार्थी मार्केट का शुभारम्भ हुआ।
जयपुर। चौगान स्टेडियम में 11 साल बाद तिब्बती शरणार्थी मार्केट का शुभारम्भ हुआ। जलदाय मंत्री और हवा महल विधायक महेश जोशी ने फीता काटकर मार्केट का शुभारंभ किया। तिब्बती शरणार्थियों ने जलदाय मंत्री और हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी के समक्ष चौगान स्टेडियम में मार्केट लगाने की परमिशन की गुहार लगाई थी। इससे पूर्व दीनानाथ जी की गली में तिब्बती शरणार्थियों को मार्केट लगाने की परमिशन मिली थी। सकरी गली होने के कारण तिब्बती शरणार्थियों को दीनानाथ जी की गली में अपेक्षित आय नहीं हो रही थी। ऐसे में तिब्बती शरणार्थियों ने डॉ महेश जोशी को ज्ञापन सौंपा था। आखिरकार जलदाय मंत्री और हवामहल विधायक डॉ महेश जोशी के प्रयासों से चौगान स्टेडियम में तिब्बती शरणार्थी मार्केट खुल गया। जिस पर तिब्बती शरणार्थियों ने डॉ महेश जोशी का आभार जताया। इस अवसर पर तिब्बती महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। अपने संबोधन में डॉ महेश जोशी ने कहा भारत-तिब्बत के सम्बन्धों में और मजबूती आएगी।
Comment List