तबादलों में करप्शन को लेकर CM गहलोत की सफाई

तबादलों में करप्शन को लेकर CM गहलोत की सफाई

मैंने केवल शिक्षा विभाग के लिए ही नहीं बोला : गहलोत

 जयपुर। प्रदेश में दो दिन से शिक्षा विभाग में तबादलों में करप्शन को लेकर चल रही चर्चाओं का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विराम दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने केवल शिक्षा विभाग के लिए ही नहीं बोला, हर विभाग में करप्शन है। गहलोत ने दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि करप्शन की बात मैंने शुरू की, जो पकड़े जा रहे हैं, वे खाली शिक्षा विभाग के ही नहीं हैं। खाली टीचर की बात नहीं थी, वो बात थी कि हर डिपार्टमेंट में करप्शन होता ही है। हमारी सरकार की मंशा है कि उसे रोका जाए, इसलिए खाली शिक्षा विभाग की ही बात नहीं है। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि मैंने कहा था कि टीचर भी तबादलों के लिए उतना ही तकलीफ  पाते हैं। पैसे देकर ट्रांसफर पोस्टिंग की नौबत क्यों आए, जब ट्रांसफर की पॉलिसी ही बन जाए। इससे सबको पता रहेगा कि उसका नंबर कब आएगा। इससे टीचर तबादलों के लिए न पैसा देगा और न करप्शन होगा। उन्होंने कहा कि अभी तो जो पकड़े जा रहे हैं, वे दूसरे विभागों के हैं। मेरे पास गृह विभाग है, उसमें भी कई लोग पकड़े गए हैं। शिक्षा विभाग के लिए यह कह दिया तो उसे गलत तरीके से समझा गया। एसीबी इतना अच्छा काम कर रही है। हिंदुस्तान में सबसे अच्छा काम एसीबी कर रही है। बड़े-बड़े अफसर पकड़े गए हैं। कलेक्टर और एसपी पकड़े गए हैं और सस्पेंड तक हुए हैं। ऐसा राजस्थान में ही मिलेगा।

Post Comment

Comment List