प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 नए संक्रमित, कोई मौत नहीं, 15 जिलों में दस से कम एक्टिव केस

प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 51 नए संक्रमित, कोई मौत नहीं, 15 जिलों में दस से कम एक्टिव केस

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 51 नए रोगी है। रोगी कम होने के साथ बड़ी राहत यह भी है कि प्रदेश में बुधवार को किसी जिले में कोई मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब रिकॉर्ड 98.96 फीसदी हो चुकी है। अब तक कोरोना से शिकार हुए 9 लाख 52 हजार 887 रोगियों में से प्रदेश में एक्टिव केस 935 ही बचे हैं।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 51 नए रोगी है। रोगी कम होने के साथ बड़ी राहत यह भी है कि प्रदेश में बुधवार को किसी जिले में कोई मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब रिकॉर्ड 98.96 फीसदी हो चुकी है। अब तक कोरोना से शिकार हुए 9 लाख 52 हजार 887 रोगियों में से प्रदेश में एक्टिव केस 935 ही बचे हैं। इनमें आधे से ज्यादा 53.36 फीसदी एक्टिव केस जयपुर में 227 और अलवर में 210 और जोधपुर में 62 एक्टिव केस हैं। बाकी 30 जिलों में 436 ही एक्टिव केस बचे हैं। बांसवाड़ा में कोई एक्टिव केस नहीं है। बाकी 15 जिलों में 10 या इससे कम ही एक्टिव केस हैं। शेष जिलों में भी 50 से कम ही एक्टिव केस बचे हैं।

प्रदेश के 19 जिलों सिरोही-नागौर-पाली-प्रतापगढ़-राजसमंद-सवाईमाधोपुर-बूंदी-चित्तौड़गढ़-जालोर-झालावाड़-झुंझुनूं-चूरू-बांसवाड़ा-बारां -अजमेर-करौली-भीलवाड़ा-धौलपुर-डूंगरपुर में कोई नया रोगी नहीं आया है। जयपुर को छोड़कर किसी भी जिले में 5 या इससे कम ही नए केस आए हैं। जयपुर में 17 नए संक्रमित मिले हैं। शेष 4 जिलों में एक-एक, तीन जिलों में 2-2, दो जिलों में 3-3, दो जिलों में 4-4, दो जिलों में 5-5 ही नए केस आए हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 17, बाड़मेर-दौसा में 5-5, अलवर-उदयपुर में 4-4, जोधपुर-भरतपुर में 3-3, हनुमानगढ़-सीकर-टोंक में 2-2, बीकानेर-गंगानगर-जैसलमेर-कोटा में 1-1 नए केस आए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल अफीम तस्करी के दो आरोपियों को 5-5 वर्ष की जेल
कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी कोटा - गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को डिटेन किया...
10 किलो 792 ग्राम गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी
नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा