ज्योतिषि बने भारतीय सनातन संस्कृति के वाहक-देवनानी

दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का किया शुभारम्भ

ज्योतिषि बने भारतीय सनातन संस्कृति के वाहक-देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ज्योतिषियों का आह्वान किया है कि वे भारतीय सनातन संस्कृति के वाहक बनना चाहिए

जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ज्योतिषियों का आह्वान किया है कि वे भारतीय सनातन संस्कृति के वाहक बनना चाहिए। देवनानी गुरुवार को यहां सर्वशक्तिमान अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। देवनानी ने स्वस्ति वाचन के गुंजायमान के साथ दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। सम्मेलन में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्योतिष विद्या भारत में ही उत्पन्न हुई और यहीं से सम्पूर्ण विश्व में इस विद्या का प्रचार- प्रसार हुआ है। यह विद्या अपने आप में शुद्ध गणित है। इसके अध्ययन के लिए अन्य देशी के लोग भारतीय विद्ववानों से सम्पर्क करते है। यह भारत के लिए गौरव है। 

देवनानी ने गृह नक्षत्रों की चाल से सटिक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषों को वंदन करते हुए कहा कि भारत में विकसित हुई गृह नक्षत्रों की गणना पद्धति से ब्राह्माण्ड की रीति-नीति के साथ पंचांग की रचना विशेषज्ञों द्वारा की जाती है। भारत के शून्य के अविष्कारक आर्यभट्ट जैसे विद्वान के द्वारा आर्यभट्टीयम के माध्यम से गणना सिखाई तो प्रख्यात खगोलविद वराहमिहिर ने अपनी कृति'सिद्धान्तपंचिका के माध्यम से कालगणना की विधि लोगों को सिखाई थी। उन्होंने कहा कि इनके अलावा ब्रह्मगुप्त की कृति'ब्राह्मस्फुटसिद्धान्त, अल्स का शिष्यधीवृद्धदि, श्रीपति का सिद्धान्तशेखर, भास्कराचार्य का सिद्धान्तशिरोमणि, गणेश का ग्रहलाघव तथा कमलाकर भट्ट का सिद्धान्त-तत्व-विवेक भारतीय ज्योतिष एवं गणित की असाधरण कृतियां है।

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाली चर्चाओं से वास्तु के वैज्ञानिक स्वरूप और योग के साथ जीवनशैली का भारतीय सनातन परम्परा के अनुसार लोगों को बताये। उन्होंने कहा कि गीता के कर्म के सिद्धान्त को लोगों को सदैव याद रखना होगा। उन्होंने कहा कि ज्योतिषि कुण्डली, हस्तरेखा और कर्म की त्रिवेणी का संगम बने और अनुयाइयों को जीवन में कर्म की प्रधानता से सफलता का मार्ग समझायें। देवनानी ने कहा कि छोटी काशी में हो रहे सम्मेलन के सार्थक परिणामों का लाभ सम्पूर्ण मानव जाति को मिले इसके लिए सभी मिल-जुलकर प्रयास करें। समारोह में ज्योतिष के जाने माने विशेषज्ञ सतीश शर्मा, अजय भाम्बी, के.ए.दुबे, पुरुषोत्तम  गौड और सुरेश मिश्रा मौजूद थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम  अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर तथाकथित अधिकतम दबाव अभियान बहाल करने के लिए एक कार्यकारी कार्रवाई की।
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं