विधिक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन
जन सामान्य को संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य के बारे में जागरूक किया गया।
जयपुर। संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम द्वारा विधिक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली को पूनम दरगन, निदेशक राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आश्का राव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम द्वारा संविधान की सत्यनिष्ठा से पलना की शपथ दिला कर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित जन सामान्य को संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्य के बारे में जागरूक किया गया। रैली में करीब 100 राइडर्स ने भाग लिया।
इसी तरह साँगानेर न्यायक्षेत्र में भी गजेंद्र सिंह तेंगुरिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं संविधान दिवस पर बस्सी न्यायक्षेत्र में डॉ ऋचा कौशिक अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा संविधान के पालन की शपथ लेते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
Comment List