100 दिन के योग प्रोटोकॉल का समापन 21 जून को होगा
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने मीडिया को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 100 दिनों तक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने विभिन्न ऑफिस में योग की अनेक गतिविधियां करवाई है ।
जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से 100 दिन के योग प्रोटोकॉल का समापन 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर होगा पर होगा। इस अवसर पर करीब एक हजार लोग योग प्रोटोकॉल के दौरान अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम, ताड़ासन, पश्चिमोत्तनासन, पवनमुक्तासन सहित अनेक योगासनों का अभ्यास करेंगे।
इस कार्यक्रम में सेना, पुलिस, सरकारी विभागों के उच्च अधिकारी, विदेशी छात्र-छात्राएं स्कूली बच्चों सहित अन्य मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 तक जंतर मंतर में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने मीडिया को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 100 दिनों तक राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ने विभिन्न ऑफिस में योग की अनेक गतिविधियां करवाई है। इसके बाद से वहां के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास आरंभ कर दिया है।
राष्ट्रीय आयुर्वेद में संस्थान में भी योग की नियमित कक्षाएं लगती है जिसमें काफी लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं योग हम सबके जीवन में शामिल है योगाभ्यास से शरीर मन संतुलित होते हैं एवं अनेक बीमारियां का स्वत: ही उपचार हो जाता है।
Comment List