104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा बंद, 1200 कर्मचारी आज वेतन भुगतान व सेवा बहाली को लेकर जयपुर में करेंगे बैठक

यूनियन सरकार और कंपनी के खिलाफ करेगी आंदोलन शुरू

104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा बंद, 1200 कर्मचारी आज वेतन भुगतान व सेवा बहाली को लेकर जयपुर में करेंगे बैठक

राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा से जुड़े बेरोजगार कर्मचारियों की आज जयपुर में अहम बैठक आयोजित की जाएगी। प्रदेश में 600 एंबुलेंस सेवाएं बंद किए जाने के बाद करीब 1200 एंबुलेंस कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, वहीं संचालन करने वाली कंपनी द्वारा तीन माह का वेतन भी अब तक नहीं दिया गया।

जयपुर। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा से जुड़े बेरोजगार कर्मचारियों की आज जयपुर में अहम बैठक आयोजित की जाएगी। प्रदेश में 600 एंबुलेंस सेवाएं बंद किए जाने के बाद करीब 1200 एंबुलेंस कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं, वहीं संचालन करने वाली कंपनी द्वारा तीन माह का वेतन भी अब तक नहीं दिया गया है। राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा का संचालन कर रही कंपनी मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज का स्टेट टेंडर 10 दिसंबर 2025 को समाप्त हो गया था। चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते समय पर नया टेंडर नहीं किया गया, जिसके कारण सरकार ने 10 दिसंबर 2025 से प्रदेशभर में 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा बंद कर दी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से 2025 तक सेवा का संचालन करने वाली मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज कंपनी ने एंबुलेंस सेवा में कार्यरत करीब 1200 कर्मचारियों का सितंबर, अक्टूबर और नवंबर—तीन माह का वेतन नहीं दिया है। बकाया वेतन की राशि लगभग 4 करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपये है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने परिवार पालन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है और कई कर्मचारी कर्ज में डूबते जा रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष शेखावत ने बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर आज 12 जनवरी 2026 को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक सांगा मैरिज पैलेस, रावणगेट झोटवाड़ा, जयपुर में प्रदेशभर के 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में आगे की आंदोलनात्मक रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार और पूर्व एंबुलेंस संचालक कंपनी मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो यूनियन सरकार और कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

इंटरनेशनल मार्केट की तेजी के असर : ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव इंटरनेशनल मार्केट की तेजी के असर : ऊंचाई के नए शिखर पर पहुंचे सोना और चांदी, जानें क्या है भाव
शुद्ध सोना 1600 रुपए बढ़कर 1,44,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 1500 रुपए की तेजी के साथ 1,34,600...
दिन में पतंगों का आसमां से संवाद, शाम को लालटेन उत्सव : राजस्थान पर्यटन विभाग के आयोजन में 14 जनवरी को लोक संस्कृति, पतंगबाज़ी और आतिशबाज़ी का अनूठा संगम
पंजाबी गायक मीका सिंह ने दिखाई दरियादिली, आवारा कुत्तों के लिए दान की 10 एकड़ जमीन 
Weather Update : प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी, कई इलाकों का पारा माइनस में दर्ज
जियोब्लैकरॉक ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, निवेश के बारे में उपलब्ध होंगे शैक्षणिक संसाधन
IFMS ऑडिट में सामने आए अधिक भुगतान पर सख्ती, 5 दिन में वसूली के निर्देश
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, नीतीश कुमार की ''समृद्धि यात्रा'' को लेकर जनता में जोरदार उत्साह