शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों का अवकाश बढ़ा, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
कार्यरत मानदेयकर्मी निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित
प्रदेश में लगातार जारी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अवकाश को 13 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया। इस संबंध में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर द्वारा सोमवार को कार्यालय आदेश जारी किए।
जयपुर। प्रदेश में लगातार जारी शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अवकाश को 13 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर द्वारा सोमवार को कार्यालय आदेश जारी किए गए। आदेश के अनुसार निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं, राजस्थान, जयपुर के पत्र एवं जिला कलक्टर जयपुर के निर्देशों की पालना में यह निर्णय लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सके।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत मानदेयकर्मी निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और केन्द्रों के संचालन से संबंधित सभी गतिविधियों को यथावत रूप से संपादित करेंगे। उक्त आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित हैं और जिला जयपुर के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

Comment List