विभिन्न मांगों को लेकर महासंघ कर्मचारियों ने निकाली रैली, कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतार
कर्मचारियों में खासा आक्रोश व्याप्त
विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थान बीमा एवं प्रावधायी विभाग के संगठन कार्यालय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में रामनिवास बाग से सिविल लाइन तक विशाल चेतावनी महारैली निकाली गई।
जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थान बीमा एवं प्रावधायी विभाग के संगठन कार्यालय में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में रामनिवास बाग से सिविल लाइन तक विशाल चेतावनी महारैली निकाली गई। प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और संवाद हीनता के विरोध में कर्मचारियों को आन्दोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। इसको लेकर चेतावनी महारैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से महासंघ ने सात संकल्पों एवं 11 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की, लेकिन सरकार ने इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की।
जिससे कर्मचारियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। महासंघ की चेतावनी रैली में हजारों की संख्या में कर्मचारियों के भाग लिया। महामंत्री महावीर सिहाग ने रैलीबताया कि रैली रामनिवास बाग से शुरू होकर अशोक मार्ग, गवर्मेंट प्रेस चौराहा, सिविल लाइंस फाटक होते हुए बाइस गोदाम पुलिया के नीचे पहुंची और वहां विशाल सभा का आयोजन हुआ। रैली के चलते कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे जाम की स्थिति बनी रही।

Comment List