फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स वर्कशॉप का बड़े संकल्पों के साथ समापन : कार्यशाला में बोले डीजीपी राजीव शर्मा- साइबर अपराधों पर लगाम कसने में फर्स्ट रिस्पॉन्स सबसे महत्वपूर्ण
14सी की तर्ज पर बनेगा राजस्थान का अपना आर4सी
राजस्थान को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा में देश का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पुलिस विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे। शर्मा ने कहा साइबर क्राइम की शिकायतों को अटेंड करना अब एक आर्ट है।
जयपुर। राजस्थान को साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा में देश का मॉडल राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप पुलिस विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस और साइबरपीस के संयुक्त तत्वावधान में 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन ऑपरेटर्स की दो दिवसीय फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स वर्कशॉप आयोजित हुई, जिसका समापन नई ऊर्जा और बड़े संकल्पों के साथ हुआ।
14सी की तर्ज पर बनेगा राजस्थान का अपना आर4सी: कार्यशाला में डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र 14सी की तर्ज पर अब राजस्थान साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर आर4सी की स्थापना की जाएगी। इसे साइबर अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे सभी जिलों में सूचना साझा करने और अनुसंधान के लिए एक मजबूत केंद्रीकृत ढांचा तैयार होगा।
हेल्पलाइन 1930 रिस्पॉन्स एक आर्ट और जिम्मेदारी: शर्मा ने कहा साइबर क्राइम की शिकायतों को अटेंड करना अब एक आर्ट है। आपकी संवेदनशीलता और तुरंत रिस्पॉन्स ही यह तय करेगा कि हम कितनी जल्दी पीड़ित का पैसा वापस दिला पाते हैं। ऑपरेटरों को फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में उनकी क्रूशियल भूमिका का अहसास कराया।

Comment List