12 दिसंबर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली के आयोजन को लेकर मंत्रियों की बनाई कमेटी
मीडिया समन्वय समिति के महेंद्रजीत सिंह मालवीय प्रभारी
जयपुर। 12 दिसंबर को कांग्रेस की जयपुर में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं के लिए मंत्रियों की कमेटी गठित की है। मंच व्यवस्था समिति के ममता भूपेश और मुरारी लाल मीणा प्रभारी,कंट्रोल रूम संबंधी समिति महेश जोशी की अध्यक्षता में, अतिथि आवास समिति के प्रमोद जैन भाया प्रभारी, टेंट व सजावट समिति के प्रताप सिंह खाचरियावास प्रभारी, मीडिया समन्वय समिति के महेंद्रजीत सिंह मालवीय प्रभारी, मेडिकल सहायता समिति के परसादी लाल मीणा प्रभारी, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति के बृजेंद्र ओला,टीकाराम जूली प्रभारी, पानी,बिजली एवं स्वच्छता समिति के महेश जोशी प्रभारी और कुछ अन्य समितियां भी गठित की गई हैं।
बिंदुवार समझे किसकों क्या मिली जिम्मेदारी
-- मंच व्यवस्था समिति के ममता भूपेश और मुरारी लाल मीणा प्रभारी
-- कंट्रोल रूम संबंधी समिति महेश जोशी की अध्यक्षता में
--अतिथि आवास समिति के प्रमोद जैन भाया प्रभारी
-- टेंट व सजावट समिति के प्रताप सिंह खाचरियावास प्रभारी
-- मीडिया समन्वय समिति के महेंद्रजीत सिंह मालवीय प्रभारी
--मेडिकल सहायता समिति के परसादी लाल मीणा प्रभारी
-- यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति के बृजेंद्र ओला,टीकाराम जूली प्रभारी
-- पानी,बिजली एवं स्वच्छता समिति के महेश जोशी प्रभारी
-- कुछ अन्य समितियां भी गठित की गई हैं।
Comment List