क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिकों को मिले पदक और सेवा चिह्न
अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा परम ज्योति व सत्येंद्र सिंह, उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद कृष्णियां एवं एसपी लक्ष्मण दास, राजेश कांवट, सतनाम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।
जयपुर। आमेर रोड पर जलमहल के सामने स्थित सीआईडी सीबी लाइन में गुरुवार सुबह आयोजित अलंकरण समारोह में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने सीआईडी अपराध शाखा के 195 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, राजस्थान पुलिस सेवा पदक, उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा उत्तम, अति उत्तम एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
एडीजी एमएन ने बताया कि समारोह में उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने वाले छह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, एक पुलिस कर्मी को राजस्थान पुलिस सेवा पदकए 8 को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 9 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 27 पुलिस कर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह, 32 पुलिस कर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं 112 पुलिस कर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा परम ज्योति व सत्येंद्र सिंह, उपमहानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद कृष्णियां एवं एसपी लक्ष्मण दास, राजेश कांवट, सतनाम सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

Comment List