काम दिलाने का बहाना कर लूट : गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, काम में ली गई बाइक जब्त
उनके बताए नम्बर पर पेटियम कर दिए
उसने पिताजी का मोबाइल छिन लिया और जबरन पांच हजार रुपए अकाउण्ट में डलवा लिए।
जयपुर। बिन्दायका थाना पुलिस ने मजदूरों को काम दिलाने का बहाना कर लूटने वाली गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई बाइक जब्त की है। डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी नरपत बोहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई पिताजी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जो रोज कि तरह 26 फरवरी को सुबह साढ़े आठ बजे घर से मजदूरी करने गए थे। उनके जाने के बाद अनजान मोबाइल से फोन आया कि पिताजी पांचवी मंजिल से गिर गए है, जिनको अस्पताल लेकर जाना है। उनके बताए नम्बर पर पेटियम कर दिए। पिताजी से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गया, हाथोज स्टैण्ड पर पिताजी दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि एक लड़का बाइक पर आया और उसने कहा कि आपको काम दिखाता हूं। उसने पिताजी का मोबाइल छिन लिया और जबरन पांच हजार रुपए अकाउण्ट में डलवा लिए।
दो को गिरफ्तार किया, एक को बापर्दा
पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया जबकि दूसरे आरोपी जिसने रुपए अपने खाते में ट्रांसफ र करवाए सोनू अंसारी 18 निवासी बरेली यूपी हाल निवासी मंगल विहार कॉलोनी संगम टॉकीज गली सांगानेर रेल्वे स्टेशन के पास को गिरफ्तार किया है।
Comment List