जयपुर नगर निगम हेरिटेज में 24 संचालन समितियों का गठन, मेयर को मिली तीन कमेटियों की कमान
समितियों का 10 नवंबर 2025 तक रहेगा कार्यकाल
नगर निगम हेरिटेज जयपुर में आखिरकार 4 साल 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद संचालन समितियों का गठन कर दिया गया है।
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर में आखिरकार 4 साल 5 महीने के लंबे इंतजार के बाद संचालन समितियों का गठन कर दिया गया है। सरकार ने कुल 24 समितियों का गठन किया है, जिनका कार्यकाल 10 नवंबर 2025 तक रहेगा। इसके बाद निगम बोर्ड का भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा। भजनलाल सरकार ने जयपुर की हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम को पुनर्गठित करने का फैसला पहले ही जारी कर दिया है अर्थात नवंबर के बाद जयपुर में एक ही नगर निगम रहेगी।
स्वायत्त शासन विभाग ने समितियां के गठन के आदेश जारी कर दिया है। हेरिटेज निगम की इन कमेटियों में राजनीतिक संतुलन साधते हुए सरकार ने उन पार्षदों को भी समितियों में चेयरमेन बनाया है, जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को समर्थन दिया था। पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को हटाने के लिए बीजेपी के समर्थन में आए 8 पार्षदों में से 7 को चेयरमेन की जिम्मेदारी दी गई है। इनमें मनोज मुद्गल, उत्तम शर्मा, ज्योति चौहान, अरविंद मेठी, मोहम्मद जकरिया, पारस जैन और संतोष कंवर शामिल हैं।
वहीं कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव को एक साथ तीन अहम समितियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारी समिति, वित्त समिति और भवन अनुज्ञा एवं संकर्म समिति। यह पहली बार है जब किसी मेयर को तीन समितियों की कमान एक साथ सौंपी गई हो, जिससे उनकी भूमिका और प्रभाव दोनों और मजबूत हो गए हैं। साढ़े चार साल के कार्यकाल में कई बार निगम में समितियां के गठन की कवायद शुरू हुई, लेकिन राजनीतिक उठा पटक के चलते समितियां का गठन नहीं हो सका। निगम में कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद कांग्रेस मेयर को भ्रष्टाचार में विवादों के चलते हटाया गया।
Comment List