अगले वर्ष 24 मंजिला आईपीडी टॉवर की मिल सकती है सौगात

मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

अगले वर्ष 24 मंजिला आईपीडी टॉवर की मिल सकती है सौगात

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी कुछ समय पहले आईपीडी टॉवर का दौरा कर इस टॉवर की मंजिल को कम करने के कयासों पर विराम लगा चुके हैं और इसे पूरा 24 मंजिला ही बनाकर अगस्त 2025 में मरीजों के लिए शुरू करने की बात कह चुके हैं।

जयपुर। प्रदेश के मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया कराने के लिए पूववर्ती सरकार द्वारा एसएमएस अस्पताल परिसर में आईपीडी टॉवर की नींव रखी गई थी। जिसे वर्तमान सरकार ने भी पूरी शिद्धत से पूरा करने का मन बना लिया है। खुद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी कुछ समय पहले आईपीडी टॉवर का दौरा कर इस टॉवर की मंजिल को कम करने के कयासों पर विराम लगा चुके हैं और इसे पूरा 24 मंजिला ही बनाकर अगस्त 2025 में मरीजों के लिए शुरू करने की बात कह चुके हैं। इसके बाद से ही टॉवर का काम युद्ध स्तर पर जारी है और उम्मीद है कि अगले साल अगस्त या सात के अंत तक टॉवर का काम पूरा कर इसे मरीजों को समर्पित किया जा सकता है।

किस मंजिल पर क्या होगा
पहला फ्लोर रजिस्ट्रेशन और फूड कोर्ट। दूसरा फ्लोर डायग्नोस्टिक सेंटर, सभी प्रकार की जांचें यहां होगी। तीसरा और चौथा फ्लोर सर्विसेज और एसआईसीयू, यहां 112 आईसीयू बनेंगे। पांचवां और छठा फ्लोर 10-10 ओटी, साथ ही पोस्ट ओटी भी होंगे। सातवां फ्लोर सर्विसेज। आठ से चौदह फ्लोर वार्ड होंगे, इनकी संख्या 837 तक होगी। पंद्रह और सोलह फ्लोर डीलक्स रूम बनेंगे। सत्रहवां फ्लोर सर्विसेज। अठारह और उन्नीस फ्लोर प्रीमियम सुइट रूम बनेंगे। इनमें मरीजों को रखा जाएगा। बीस, इक्कीस, बाइस फ्लोर प्रेसिडेंशियल रूम होंगे, ये काफी बड़े होंगे और इनमें भी मरीजों को रखा जा सकेगा। तेइसवां फ्लोर लॉन्ज होगी। चौबीसवां फ्लोर सर्विसेज लॉबी। पच्चीसवां फ्लोर यहां हैलिपेड बनाया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

गुंडागर्दी, रहजनी और लूटपाट समेत अपराधों में आई 10 प्रतिशत कमी, एरिया डोमिनेशन से बदमाशों पर कसी नकेल गुंडागर्दी, रहजनी और लूटपाट समेत अपराधों में आई 10 प्रतिशत कमी, एरिया डोमिनेशन से बदमाशों पर कसी नकेल
पेन्डिग केसों में 74 और 151 सीआरपीसी/ 170बीएनएस के तहत 723 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
समाज के नवनिर्माण के लिए आजादी की लड़ाई जैसा संघर्ष आवश्यक
हुस्न की मल्लिकाओं के मकड़जाल में फांसकर गिरोह लोगों को बना रहे हैं ‘हनी ट्रैप’ का शिकार,
रीको की दो बीघा जमीन पर कब्जा कर पौषबड़ा कार्यक्रम का किया विरोध
कश्मीर के शारदा पीठ से प्रारंभ हुई महाकुंभ अमृत कलश रथयात्रा का जयपुर में स्वागत
हेरिटेज किड्स फैशन शो सीजन 2 में रैंप पर उतरे लिटिल किड्स
2024 के दिसम्बर में जंतर-मंतर स्मारक में बढ़े 34 हजार 893 पर्यटक, वहीं अल्बर्ट हॉल में दिखी मामूली बढ़ोतरी