3 वाहन चोर गिरफ्तार
वैशाली नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोप में 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की कार और बाइक बरामद की है।
जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोप में 3 चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की कार और बाइक बरामद की है। यह चोर ओला कैब से वाहन चोरी करने के लिए रेकी करते थे। पुलिस उपायुक्त पश्चिम रिचा ने बताया की वाहन चोर गिरोह का पता करने के लिए टीम लगातार निगरानी कर रही थी। इस दौरान सामने आया की बजाज नगर थाना क्षेत्र में मूर्ति चोरी में लिप्त रहे अपराधी लोकेंद्र भी वाहन चोरी में लिप्त है।
इस पर टीम ने लोकेंद्र से पूछताछ शुरू की। लोकेंद्र ने बताया कि उसने हेतराम, अमित और लालचंद के साथ मिलकर वैशाली नगर इलाके से कार औश्र एक बाइक चोरी की है। इसके बाद टीम ने पर हेतराम बैरवा और अमित मीणा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य साथी लाल चंद बैरवा बाइक चोरी के मामले में फरार है।
Comment List