उदयपुर के करण सिंह बने मिस्टर राजस्थान
सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक्टर ठाकुर अनूप सिंह ने की शिरकत
टॉप 20 फाइनलिस्ट मेल मॉडल्स के बीच रोमांचक खिताबी जंग देखने को मिली, जिसमें उदयपुर के करण सिंह राजपुरोहित ने बाजी मारकर मिस्टर राजस्थान का खिताब अपने नाम किया।
जयपुर। अजमेर रोड के एक रिजॉर्ट में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस्टर राजस्थान का ताज करण सिंह राजपुरोहित के सिर सजा। वहीं समीर जसूजा फर्स्ट रनरअप, वशिष्ठ गहलोत सेकेंड रनरअप, पृथ्वीराज सिंह थर्ड रनरअप और सलीम रज्जाक फोर्थ रनरअप रहे। इस सिलसिले में शहर के एक होटल में विनर्स की प्रेस वार्ता में टॉप 3 विनर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कोई भी टाइटल छोटा बड़ा नहीं होता, मिस्टर राजस्थान में पार्टिसिपेट करने के बाद खुद को अब नेशनल लेवल के लिए तैयार करेंगे।
इस दौरान इस पेजेंट के फाउंडर डायरेक्टर अनूप चौधरी ने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले में अलग-अलग स्टेज, ऑडिशंस और टास्क से चुनकर गए टॉप 20 फाइनलिस्ट मेल मॉडल्स के बीच रोमांचक खिताबी जंग देखने को मिली, जिसमें उदयपुर के करण सिंह राजपुरोहित ने बाजी मारकर मिस्टर राजस्थान का खिताब अपने नाम किया। एक्टर एवं सुपरमॉडल ठाकुर अनूप सिंह इस पेजेंट में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे।
Comment List