नाबालिग को नशेड़ी के कब्जे से छुड़ाया : पुलिस का किसी भी प्रकार की अनहोनी से इंकार, आरोपी गिरफ्तार
आरोपित को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है
4 घंटे की मशक्कत के बाद खंडहर नुमा मकान में रह रहे बंगाली मजदूरों के बीच तलाश किया, तो आरोपी अशोक कुमार बर्मन 30 गांव दालगुडी थाना धोकसाडांगा कुचबिहार पश्चिम बंगाल, बच्ची को लेकर सोता मिला।
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक 3 साल की नाबालिक बच्ची को पुलिस ने एक नशेड़ी के कब्जे से बरामद किया। पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मालवीय नगर में सब्जी का ठेला लगाने वाले युवक की 3 वर्षीय बच्ची ठेले की जगह से अचानक से लापता हो गई, जिस पर आसपास तलाश करने पर भी नहीं मिली। देर रात बच्ची की गुमशुदगी दर्ज करवाई। डीसीपी ने कहा कि रात में दुकान और बाजार बंद हो जाने के पर काफी मशक्कत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध आदमी नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ बच्ची को ले जाता दिखा।
4 घंटे की मशक्कत के बाद खंडहर नुमा मकान में रह रहे बंगाली मजदूरों के बीच तलाश किया, तो आरोपी अशोक कुमार बर्मन 30 गांव दालगुडी थाना धोकसाडांगा कुचबिहार पश्चिम बंगाल, बच्ची को लेकर सोता मिला। हालांकि पुलिस किसी भी प्रकार की अनहोनी से मना कर रही है। आरोपित को गिरफ्तार कर बच्ची को परिजनों को सौंप दिया है।
Comment List