जेडीए के इंजीनियर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अटके विकास कार्य
सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में प्रतिनियुक्ति पर लगे नगरीय विकास विभाग के करीब सवा सौ कनिष्ठ अभियंता करीब 10 साल से पदोन्नति नहीं करने को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए इससे जेडीए के विकास कार्य प्रभावित होना शुरू हो गए। दरअसल कनिष्ठ अभियंता विकास कार्य की प्रथम कड़ी होते हैं जो कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं वर्तमान में जेडीए में करीब एक दर्जन बड़े प्रोजेक्टों के साथ ही अन्य विकास के कार्य चल रहे हैं ऐसे में अब उनकी देखरेख करने के लिए कनिष्ठ अभियंता मौके पर नहीं जा रहे हैं ऐसे में विकास कार्य प्रभावित होने के साथ ही उनकी गुणवत्ता भी प्रभावित होगी। बुधवार को कनिष्ठ अभियंताओं ने जेडीए परिसर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की हठधर्मिता के विरोध में जमकर नारेबाजी की और कहा कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर के कनिष्ठ अभियंता राजधानी जयपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे।
Comment List