काली दिवाली मनाने को मजबूर बेरोजगार
मांगे नहीं मानी तो नवंबर में हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी की रैली में कूच करेंगे बेरोजगार।
जयपुर। प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में गैर जमानती सख्त कानून का अध्यादेश जल्द से जल्द लाने, सभी विभागों में नई भर्तियां निकलवाने, सभी लंबित भर्ती को पूरा करवाने और रीट, SI भर्ती की जांच सीबीआई से करवाने और पेपर लीक के दोषी सभी अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा करने सहित बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को लेकर लगातार 15 दिन से शहीद स्मारक पर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बैनर तले बेरोजगारों का महापड़ाव गुरूवार को भी जारी रहा। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो बिना खाना खाए काली दिवाली बनाएंगे और नवंबर में हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी की रैली में कूच करेंगे। l
Comment List