चित्रकूट-करणी विहार में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 7 गिरफ्तार
गाड़ी पर फायरिंग करने की वारदात
करणी विहार थाने में परिवादी तुषार शर्मा निवासी वैशाली नगर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार की रात करीब साढे तीन बजे वह 200 फीट बाइपास स्लिप लेन पर खाना खाने आ रहे थे, तभी पीछे दो गाड़ियां लग गईं।
जयपुर। चित्रकूट और करणी विहार थाना इलाके में गाड़ियों व होटल में हुई तोड़फोड़ मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को चित्रकूट एवं करणी विहार में गाड़ियों एवं होटल तोड़फोड़ एवं मारपीट करने तथा गाड़ी पर फायरिंग करने की वारदात हुई थी।
मामला-एक
चित्रकूट थाने में परिवादी साहिल राज निवासी झुन्झुनूं हाल कर्मचारी बीआर ब्लैक टॉक होटल दो सौ फीट रोड चित्रकूट ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात को वह अपना काम खत्म कर होटल के बाहर सो रहा था। करीब सवा तीन बजे दो गाड़ियों में 10 से 12 आदमी आए। उनमें से एक ने खुद का नाम प्रशांत बताते हुए उमेश के बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया। इससे गुस्साए युवकों ने लाठी डण्डे से तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने जांच कर आरोपित शेर सिंह गजराज निवासी सीकर, जयन्त शर्मा निवासी रामनगर सोडाला, अनुज साबु निवासी हरमाड़ा, लतीफ अली निवासी वैशाली नगर और तुषार सिंह उर्फ पिन्टु निवासी वैशाली नगर को गिरफ्तार कर लिया।
मामला-दूसरा
करणी विहार थाने में परिवादी तुषार शर्मा निवासी वैशाली नगर ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार की रात करीब साढे तीन बजे वह 200 फीट बाइपास स्लिप लेन पर खाना खाने आ रहे थे, तभी पीछे दो गाड़ियां लग गईं। जब हमने गाड़ी नहीं रोकी तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी राहुल चौधरी और रविराज सिंह निवासी सोडाला को गिरफ्तार कर लिया।

Comment List