करौली में 7 इंच बारिश, बाढ़ के हालात, पूर्वी राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान
टोंक-कोटा में भी भारी बारिश, डीग में मां-बेटी की मौत
पाली सहित कुछ शहरों में अभी बाढ़ के हालात से नहीं मिली राहत
जयपुर। राजस्थान में जयपुर, सीकर, कोटा, करौली, टोंक, दौसा समेत 11 जिलों में शनिवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई। करौली में सुबह 6 से 9 बजे तक तेज बरसात हुई। इस दौरान करीब सात इंच पानी बरसा। इसके चलते जहां करौली में बाढ़ के हालात बन गए हैं। कई कॉलोनियां पानी में डूब गई हैं। रास्ते जलमग्न हो गए हैं। टोंक शहर में भी दिनभर में तीन इंच से ज्यादा बरसात हुई। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। शनिवार सुबह 9 बजे से तेज बारिश के चलते शहर के पुराने बस स्टैंड स्थित दुकानों में पानी घुस गया। इसके कारण दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों की गलियां दरिया बन गई। करौली के हिंडौन में पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में 100 एमएम बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण शहर के कई घरों में पानी घुस गया।
करौली क्षेत्र में पांचना बांध के पांच गेट खोलकर 20 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पहले 4000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। तेजी से जलस्तर बढ़ने पर शनिवार दोपहर निकासी को बढ़ाकर 8000 क्यूसेक और तीन बजे बाद पांच गेट खोलकर 16 हजार क्यूसेक कर दिया। शाम 4 बजे से 20 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध में करीब 25 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। रावतभाटा में भी रुक-रुक कर दिनभर बारिश हुई जिसके चलते बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई। डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में बारिश के कारण एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से मां-बेटी की मौत हो गई।
देर रात करीब एक बजे मकान भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से मां समसीदा और उसकी बेटी आनिया की मौत हो गई। वहीं कोटा में भी तेज बारिश के कारण सड़कों पर चारों ओर पानी भर गया।
जयपुर जिले चौमूं में तेज बरसात के बाद मालेश्वर धाम की पहाड़ी पर झरना बहने लगा। वहीं पाली में अभी भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
राजधानी में जारी रहा रिमझिम बारिश दौर
वहीं राजधानी जयपुर में सुबह 7 बजे कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब 20 मिनट तक तेज बरसात होने से सड़कों पर पानी भर गया। इसके बाद रुक-रुक कर दिनभर बारिश का दौर चलने लगा जो कि देर रात तक बूंदाबांदी के रूप में जारी था। जयपुर में बीते 24 घंटों में 12 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर में अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
फिलहाल जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अभी इसी क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है और सतह से 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर व परिसंचरण तंत्र से होकर गुजर रही है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में मानसून सक्रिय रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
बीसलपुर का जलस्तर 312
आरएल मीटर के पार हुआ
बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। इसके चलते शनिवार को बांध का जलस्तर 312 आरएलमीटर को पार गया। वहीं रात तक बांध का जलस्तर बढ़कर 312.05 आरएलमीटर पर पहुंच गया है। त्रिवेणी 2.50 मीटर के उफान पर बह रही है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।
Comment List