परिचित महिला और उसके पति की हत्या करने वाले ने सोना गिरवी रखकर 50 हजार में खरीदी पिस्टल

महिला से बात करने की इच्छा से दम्पति को काफी समय से कर रहा था परेशान

परिचित महिला और उसके पति की हत्या करने वाले ने सोना गिरवी रखकर 50 हजार में खरीदी पिस्टल

सांगानेर के जोतड़ावाला में आरोपी ने पति-पत्नी की हत्या करने के लिए सोना गिरवी रखकर 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर। सांगानेर के जोतड़ावाला में आरोपी ने पति-पत्नी की हत्या करने के लिए सोना गिरवी रखकर 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के लिए टीमों ने आगरा यूपी में जगह जगह दबिश दी थीं। आरोपी मोनू पण्डित ने कबूल किया कि वह महिला से बातचीत करना चाहता था, लेकिन उसका पति बात नहीं करने दे रहा था और महिला ने भी फैक्ट्री आना बंद कर दिया था। इसके बाद उसे सनक चढ़ी और पिस्टल खरीदकर दोनों की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह था मामला
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 24 जनवरी को परिवादी आशा राम मीणा निवासी सांगानेर ने रिपोर्ट दी कि मैं, मेरा बड़ा भाई राजाराम, भाभी आशा देवी, छोटी बहन मीनाक्षी व भाई का चार वर्षीय पुत्र दिव्यांश साथ रहते हैं। मैं व मेरी भाभी आशा देवी एक फैक्ट्री में काम करने जाते हैं। उसी कम्पनी में एक मोनू पण्डित नाम का लड़का भी काम करता है। करीब 5-6 दिन पहले मुझे व मेरे भाई राजू को पता चला कि आशा से मोनू बात करता है, इस पर मैंने व मेरे भाई ने मोनू को समझाइश की, लेकिन वह नहीं माना। इस पर भाभी का फैक्ट्री जाना बंद करवा दिया। 22 जनवरी को दोपहर भाभी अपने बच्चे को स्कूल से लाने गई थी। मैं भी भाभी पीछे-पीछे गया तो मोनू ने भाभी से बात करी चाही तो मैंने उसे रोका तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद मोनू कम्पनी में काम पर नहीं आया। मैं अपने काम पर चला गया था, करीब 10 बजे मेरे भाई राजाराम का फोन आया व बताया कि मेरे पास मोनू का फोन आया है। इसी दौरान मेरे साथ काम करने वाले प्रदीप ने बताया कल शाम मोनू ने मुझे वीडियो कॉल पर बन्दूक दिखाई व कहा कि यदि आशा मुझे से बात नहीं करेगी तो राजाराम को जान से मार दूंगा। इस पर मैं भागकर घर आया तो राजाराम व भाभी आशा खून से लथपथ पडेÞ थे। पता चला कि मोनू पण्डित मारकर चला गया है। 

ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी आनंद ने बताया कि मोनू उपाध्याय जगनेर आगरा उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह वारदात के बाद अपने गांव जगनेर चला गया। टीम ने उसके लिए आगरा में उसके घर व अन्य संभावित स्थान भरतपुर, बसेड़ी, धौलपुर, महुआ दौसा में दबिश दी। टीम ने मोनू उपाध्याय उर्फ  मोनू पण्डित को महुआ दौसा से दस्तयाब कर लिया। 

हिस्ट्रीशीटर ने दिलवाई पिस्टल
मुल्जिम मोनू की पहचान आशा देवी मीणा से फैक्ट्री में हुई थी। मोनू उपाध्याय विवाहित है। आशा और राजाराम की हत्या करने के लिए पिस्टल आगरा कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर ने दिलवाई थी। वह सोना गिरवी रखकर 50 हजार रुपए में बसेड़ी धौलपुर जाकर एक देसी मेड पिस्टल खरीदकर लाया और घर में घुसकर राजाराम को गोली मार दी, इसके बाद मृतका रोने लगी तो आरोपित ने इस डर से कि आशा देवी सभी को इस घटना के बारे में बता देगी तो उसे भी गोली मार दी। 

Read More हरिभाऊ बागडे से 'भारत दर्शन यात्रा' पर आए विद्यार्थियों के दल ने की मुलाकात, साझा किए अनुभव

Post Comment

Comment List

Latest News

हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तेजास्थली मूण्डवा में नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया व संत पदमाराम कुलरिया ऑडिटोरियम तथा आयचुकी देवी गंगाराम...
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन : जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत, मोदी ने कहा- शॉर्टकट राजनीती का शॉट सर्किट हो गया
कांग्रेस ने टीकाराम पालीवाल को दी श्रद्धांजली, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
दिल्ली की जनता का आप पार्टी से हुआ मोह भंग, मोदी पर जताया भरोसा : राठौड़
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को जारी किया नोटिस, हजारों परिवारों ने खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया अपना नाम 
एनजीओ ग्रान्ट योजना में अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित : जैन 
दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार : आतिशी बोली... यह जीत का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी जंग