सत्तर साल के भूमि विवाद का हुआ सुखद अंत, 59 खातेदारों के बीच 28 खसरों की 192 बीघा भूमि का सहमति से हुआ बंटवारा
46 लाख से अधिक लोगों को मिली राहत
फागी उपखण्ड के सवाई जयसिंहपुरा पंचायत के बकूनी गांव में 59 खातेदारों के बीच 70 साल पुराने 28 खसरों की 192 बीघा भूमि विवाद का सुखद अंत हुआ।
जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत फागी उपखण्ड के सवाई जयसिंहपुरा पंचायत के बकूनी गांव में 59 खातेदारों के बीच 70 साल पुराने 28 खसरों की 192 बीघा भूमि विवाद का सुखद अंत हुआ। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के निस्तारण के लिए प्रशासन ने लगातार 8 दिनों तक पक्षकारों से समझाइश कर सहमति के लिए प्रेरित किया। सहमति के बाद उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने तहसीलदार रवि शेखर चौधरी को बंटवारे के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। राजस्व दल ने एक ही दिन में बंटवारा रिपोर्ट तैयार की, जिसके बाद 28 खसरों की कुल 192 बीघा भूमि का 59 खातेदारों के बीच सफलतापूर्वक बंटवारा किया गया। बंटवारे के बाद 59 खातेदारों के 300 से ज्यादा परिजनों को राहत मिली।
46 लाख से अधिक लोगों को मिली राहत :
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत जयपुर जिले में 8 जुलाई तक आयोजित 466 शिविरों में कुल 46 लाख 16 हजार 586 तरह के कार्य निस्तारित किए गए। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग के 20 हजार 951, ग्रामीण विकास विभाग के 3 लाख 98 हजार 711, पंचायती राज विभाग के 4 लाख 54 हजार 632, विद्युत विभाग के 68 हजार 736, जलदाय विभाग के 22 हजार 664, जल संसाधन विभाग के 64 हजार 972 मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं, कृषि विभाग के 68 हजार 301, वन विभाग के 17 लाख 79 हजार 671, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 1 लाख 19 हजार 171, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 6 लाख 99 हजार 889, पशुपालन विभाग के 5 लाख 4 हजार 357, जनजातीय विकास विभाग के 26, शिक्षा विभाग के 4 लाख 5 हजार 79, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के 9 हजार 426 और महिला एवं बाल विकास विभाग के 9 हजार 967 मामलों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई।

Comment List