सुपारी देकर जानलेवा हमला करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, अहमदाबाद से दबोचा गया मुख्य साजिशकर्ता

जयपुर उत्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सुपारी देकर जानलेवा हमला करवाने वाला आरोपी गिरफ्तार, अहमदाबाद से दबोचा गया मुख्य साजिशकर्ता

टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया।

जयपुर। थाना संजय सर्किल जयपुर उत्तर पुलिस ने 2 जून को हुए एक जानलेवा हमले के मामले में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी रमजान मंसूरी उर्फ भुरिया चौहान (48), निवासी कृष्णा कॉलोनी, करबला, रामगढ़ मोड़, थाना ब्रह्मपुरी, जयपुर उत्तर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे अहमदाबाद से जयपुर लौटते समय मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तरराशि डूडी डोगरा ने बताया कि 2 जून को आमेर रोड से एक व्यक्ति का पीछा कर थाना संजय सर्किल क्षेत्र में पाईप, सरियों और डंडों से जानलेवा हमला किया गया था। इस संबंध में थाना संजय सर्किल पर प्रकरण संख्या 109/25 दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई। मामले की जांच पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डूडी डोगरा के सुपरविजन में, एडीसीपी (उत्तर-II)  बजरंग सिंह शेखावत व एसीपी कोतवाली अनुप सिंह के मार्गदर्शन और थानाधिकारी  माधो सिंह के नेतृत्व में की जा रही थी।

टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया। इस दौरान तीन हमलावरों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि हमला सुपारी लेकर किया गया था, जो रमजान मंसूरी ने दिलवाई थी। हमले के बाद रमजान मंसूरी फरार होकर हैदराबाद व अहमदाबाद में छिप गया था। उसे जयपुर लौटने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प