हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस नीति, एनडीपीएस की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई

नशा तस्कर स्वराज सिंह, अमरीक सिंह व उसके परिवार की नशे से अर्जित संपत्ति फ्रीज 

हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस नीति, एनडीपीएस की धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई

हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस लगातार जारी है

जयपुर। हनुमानगढ़ पुलिस की नशा एवं नशा तस्करों के विरूद्व जीरो टोलरेंस लगातार जारी है। जिले के नशा तस्कर स्वराज सिंह, अमरीक सिंह व उसके परिवार द्वारा नशे से अर्जित की गई संपति को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत फ्रीज की कार्रवाई की गई। फ्रीज सम्पत्ति की अनुमानित कीमत करीब 81.61 लाख रूपये है। इनके परिवार के विरुद्ध पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।
       
एसपी अरशद अली द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों, फायर आर्म्स, जुआ-सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम के लिए ‘‘जीरो टोलरेंस अभियान‘‘ के तहत समस्त थानाधिकारियों एवं प्रभारी डीएसटी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत संगरिया कर्ण सिंह व थानाधिकारी तलवाडा रजनदीप कौर मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक, हेरोईन (चिटटा) की तस्करी से स्वंय व अपने परिवारजन के नाम से अवैध रूप से अर्जित संपतियों की पहचान की गई।
     
थाना तलवाड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 सिलवाला कला निवासी तारा सिह रायसिख और उसके बेटे स्वराज सिह अमरीक सिह उर्फ अमीरदत लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित इनका एक 5508 वर्ग फीट की जमीन है, जिसमें 1150 वर्ग फीट में रिहायशी मकान बना रखा है। उक्त सम्पति एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के अन्तर्गत फ्रीज की गई। 
      
उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर 2021 को  तलवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपी तस्कर अमरीक सिह उर्फ अमीरदत को 500 ग्राम स्मैक (चिटटा) सहित गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि यह अपने भाई स्वराज सिह के साथ स्मैक चिटटा का धंधा करता है।  पूर्व मे आरोपी व उसके परिवारजनों के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज है।

 पिता और भाइयों के खिलाफ दर्ज है 28 आपराधिक प्रकरण
पिता तारा सिंह के विरुद्ध आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के चार मुकदमे और बेटे स्वराज सिंह के विरुद्ध लूट, जानलेवा हमला, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत 9, अंग्रेज सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस और मारपीट के 5, सतपाल उर्फ पालू के विरुद्ध एनडीपीएस के चार मुकदमे एवं अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त के विरुद्ध एनडीपीएस एवं मारपीट के 6 मुकदमे दर्ज हैं। इनके विरुद्ध दर्ज कुल 28 मुकदमों में से 21 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट एवं तीन मुकदमे आबकारी एक्ट में दर्ज हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त एकत्र, मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना रक्तदान शिविर में 69 यूनिट रक्त एकत्र, मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना
गोविंदगढ़ के ग्राम सीतारामपुरा में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
आज का भविष्यफल     
वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के बाद पढ़ाने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
मोदी लेक्स फ्रिडमैन के साथ दिया 3 घंटे का साक्षात्कार, मोदी ने कहा-  भारत-चीन को प्रतिस्पर्द्धा करनी चाहिए, टकराव नहीं
मन में ठान लें तो कोई भी कार्य कठिन नहीं : रुक्मणी रियाड़
पाक सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 7 सैनिकों की मौत
स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते अवकाश रद्द, निगम अधिकारी रहे फील्ड में मौजूद