20 तक अंकमिलान की समयसीमा तय, लापरवाही पर होगा एक्शन
प्रक्रिया के लिए 23 मई 2025 की अंतिम तिथि तय की
वित्त विभाग ने समस्त बजट नियंत्रक अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय के आंकड़ों का प्रधान महालेखाकार की पुस्तकों से अंकमिलान 20 मई 2025 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं
जयपुर। वित्त विभाग ने समस्त बजट नियंत्रक अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय के आंकड़ों का प्रधान महालेखाकार की पुस्तकों से अंकमिलान 20 मई 2025 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा जारी परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रधान महालेखाकार ने इस प्रक्रिया के लिए 23 मई 2025 की अंतिम तिथि तय की है। इसके बाद किसी भी त्रुटि को ठीक करना संभव नहीं होगा। यदि इस अवधि में अंकमिलान पूरा नहीं होता है और लेखों में कोई त्रुटि रहती है, तो इसके लिए संबंधित विभागाध्यक्ष या नियंत्रण अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
वित्त विभाग ने ऑनलाईन अंकमिलान प्रक्रिया को https://ors.rajasthan.gov.in पोर्टल पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया है। विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि इस कार्य में देरी या लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों को जन लेखा समिति के समक्ष जवाबदेह होना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग ने 27 मई 2022 के परिपत्र के माध्यम से ऑनलाईन अंकमिलान प्रक्रिया की जानकारी पहले ही प्रदान की थी। अब, बजट नियंत्रक अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे 20 मई तक यह कार्य पूरा करें।

Comment List