आखिर कब जागेगी भाजपा सरकार, जूली ने कहा- सीतापुरा में सफाई कर्मचारियों की मौत सरकार की लापरवाही का उदाहरण
मेरी सरकार से मांग है कि मृतकों को आर्थिक सहायता प्रदान करें
सीतापुरा में सेप्टिक टैंक में उतरे सफाई कर्मचारियों की मौत की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है
जयपुर। सीतापुरा में सेप्टिक टैंक में उतरे सफाई कर्मचारियों की मौत की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। जूली ने कहा है कि मानवता को झकझोर देने वाला हादसे, आखिर भाजपा सरकार कब जागेगी। जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 सफाईकर्मियों की दम घुटने से हुई दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है।
इस दु:खद समय में मेरी संवेदनाएं परिवारजनों के साथ है। अलवर, डीग, बीकानेर के बाद अब जयपुर में हुआ यह हादसा भाजपा सरकार की घोर लापरवाही और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के प्रति उसकी उदासीनता को उजागर कर रहे हैं। यह न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि भाजपा सरकार की नाकामी का जीवंत प्रमाण है। मेरी सरकार से मांग है कि मृतकों को आर्थिक सहायता प्रदान करें, हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Comment List