रामगढ़ बांध पर बीस साल बाद प्याऊ का शुभारंभ, विधायक ने फीता काटकर अन्नपूर्णा जल मंदिर का किया उद्घाटन
रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को तेज गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिलेगा
पिछले एक साल से सेवा कार्य में अपनी पहचान बनाने वाली संस्था अन्नपूर्णा पशु पक्षी सेवा संस्थान ने अन्नपूर्णा जल मंदिर की व्यवस्था की।
जमवारामगढ़। विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ बांध पर तेज गर्मी में आने-जाने वाले राहगीरों को शुद्ध व ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पिछले एक साल से सेवा कार्य में अपनी पहचान बनाने वाली संस्था अन्नपूर्णा पशु पक्षी सेवा संस्थान ने अन्नपूर्णा जल मंदिर की व्यवस्था की। भाजपा नेता एचएस परिड़वाल ने बताया कि इस दौरान विधायक महेंद्र पाल मीणा ने फीता काटकर अन्नपूर्णा जल मंदिर का उद्घाटन किया।
विधायक महेंद्र पाल मीणा ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि कई सालों बाद रामगढ़ बांध पर ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारंभ हुआ है। इससे रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को तेज गर्मी में ठंडा पानी पीने को मिलेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान नारायण सहाय सैनी, राजू सैनी, हनुमान परिड़वाल, अभय कुमार यादव, डालू राम मीणा, मुकेश कुमार सैनी, राकेश कुमार माहेश्वरी, आकाश कुमार सैनी सहित बड़ी संख्या में गुरु शिष्य मौजूद रहे।

Comment List