एजीटीएफ राजस्थान की लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई : जोधपुर की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना पर कसा शिकंजा 

25 हजार के इनामी गैंगस्टर राजूराम उर्फ राजू पिलवा गिरफ्तार

एजीटीएफ राजस्थान की लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई : जोधपुर की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना पर कसा शिकंजा 

राजस्थान एजीटीएफ ने सांवरिया सेठ मंदिर भागने की फिराक में खड़े ₹25,000 के इनामी हिस्ट्रीशीटर राजू पीलवा को जोधपुर से दबोच लिया।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) राजस्थान ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए जोधपुर जिले की कुख्यात 007 गैंग के मुख्य सरगना, हार्डकोर अपराधी एवं पुलिस थाना लोहावट के हिस्ट्रीशीटर राजूराम उर्फ राजू पिलवा को दस्तयाब कर लिया है। आरोपी पर 25,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पकड़े जाने के समय यह हार्डकोर अपराधी भक्ति की आड़ लेने की फिराक में था और सांवरिया सेठ मंदिर दर्शन करने की योजना बना रहा था।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ के कांस्टेबल सुनील को मिली सटीक सूचना की पुष्टि के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। एसपी ज्ञानचंद यादव एवं एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा के सुपरविजन तथा डीएसपी फूलचंद टेलर और एएसआई राकेश जाखड़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

शताब्दी सर्किल पर दोस्तों का इंतज़ार, एजीटीएफ ने फेरा मंसूबों पर पानी 

​मंगलवार को राजू पीलवा जोधपुर के शताब्दी सर्किल चौराहे पर अपने दोस्तों का इंतज़ार कर रहा था। उसकी योजना अपने साथियों के साथ सांवरिया सेठ मंदिर जाकर दर्शन करने की थी। उसे लग रहा था कि वह पुलिस की नज़रों से बचकर निकल जाएगा, लेकिन एजीटीएफ की पैनी नज़र उस पर पहले से ही जमी हुई थी।

Read More राजनाथ सिंह होंगे आर्मी परेड के मुख्य अतिथि, कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो, ड्रोन शो, मार्शल आर्ट आदि शामिल 

मुखबिर की वो एक सटीक टिप और गेम ओवर 

Read More उद्योग, सेवा क्षेत्र, व्यापार, कर सलाहकार एवं युवा प्रोफेशनल्स के साथ बजट पूर्व चर्चा, सीएम ने कहा- सशक्त उद्योगों से ही विकसित राजस्थान का निर्माण 

​जैसे ही मुखबिर ने एजीटीएफ कांस्टेबल सुनील को सूचना दी कि हम सांवरिया सेठ जा रहे हैं और राजू पीलवा भी हमारे साथ चलने की बात कह रहा है, वह इस वक्त शताब्दी सर्किल पर खड़ा है, वैसे ही एजीटीएफ की टीम ने बिना वक्त गंवाए जाल बिछा दिया। अपराधी को संभलने का मौका तक नहीं मिला और टीम ने उसे दबोच लिया।

Read More नवविवाहिता ने लगाई फांसी : फंदे से लटक कर दे दी जान, मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

48 संगीन मामलों में है आरोपी 

एडीजी एमएन ने बताया कि राजूराम उर्फ राजू मांजू द्वारा गठित 007 गैंग का वर्तमान में मुख्य सरगना राजू पिलवा ही था। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, फायरिंग, अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करी सहित कुल 48 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। फरारी के दौरान भी वह गैंग के माध्यम से संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा था।

इनामी मामले की पृष्ठभूमि 

इस मामले में फरार इनामी घोषित करने का आधार श्रवण कुमार पुत्र भलूराम विश्नोई निवासी फतेहसागर तहसील लोहावट की रिपोर्ट थी। श्रवण कुमार ने 11 अक्टूबर 2025 को थाना लोहावट में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपी राजूराम उस पर डोडा तस्करी की मुखबिरी करने का झूठा आरोप लगाकर लगातार धमकियां दे रहा था। 10 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे, जब परिवादी अपनी कैम्पर गाड़ी से पीलवा गांव की ओर जा रहा था, तब फतेहसागर पंचायत के पास आरोपी राजूराम, उसके भाई मदन सहित 15–16 लोगों ने चार वाहनों के साथ रास्ता रोक लिया।

आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, गाड़ी को टक्कर मारी, पीछा कर दोबारा गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली परिवादी के घुटने को छूते हुए पेट को चीरती हुई निकल गई। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में आग लगाकर उसे पूरी तरह जला दिया।

क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहा है राजू पिलवा 

राजूराम पिलवा अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करी में लिप्त एक कुख्यात हार्डकोर गैंगस्टर है। वह थाना देचू पुलिस पर फायरिंग तथा चर्चित हनुमान साईं हत्याकांड का मुख्य आरोपी रहा है। इस हत्याकांड के बाद सामराउ गांव में जातीय संघर्ष भड़क उठा था, जिसमें भीड़ द्वारा करीब दो दर्जन मकानों को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे क्षेत्र में लंबे समय तक तनाव बना रहा।

007 गैंग की रीढ़ पर करारा प्रहार 

एजीटीएफ द्वारा राजूराम पिलवा की गिरफ्तारी को 007 गैंग की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाली कार्रवाई माना जा रहा है। यह ऑपरेशन संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति और प्रभावी खुफिया तंत्र का स्पष्ट उदाहरण है।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

तीसरी लाइन डालने के कारण रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 18 मार्च से निर्धारित मार्ग और समय पर फिर से होगी संचालित  तीसरी लाइन डालने के कारण रेलसेवा मार्ग परिवर्तित, डिब्रुगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 18 मार्च से निर्धारित मार्ग और समय पर फिर से होगी संचालित 
गोंडा-बुढवल रेलखंड पर गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन डालने के बाद मार्ग परिवर्तित रेलसेवा फिर से बहाल होगी।...
राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर अलापा मैंने रूकवाया भारत-पाक युद्ध का राग, बोलें-परमाणु हथियार तक पहुंचने वाली थी बात
दो महिला तस्कर गिरफ्तार : 17 किलो 590 ग्राम डोडा चूरा बरामद, मूंगफली के छिलके पीसकर करती थी मिलावट 
शेयर बाजार में भारी गिरावट जारी, सेंसेक्स 270.84 अंक टूटकर 81,909.63 पर बंद, निवेशकों के 8 लाख करोड़ डूबे
कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंचे भाजपा कार्यालय : गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सुनी जनसमस्याएं, कहा- भजनलाल सरकार पर जनता का भरोसा मजबूत
‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज : जबरदस्त एक्शन और रोमांस का लगेगा तड़का, शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने जीता सबका दिल 
दो कारों से 1.08 करोड़ रुपए का गांजा बरामद :  दो तस्कर गिरफ्तार, कारों की विंड स्क्रीन पर लगा था वकील का लोगो