दो कारों से 1.08 करोड़ रुपए का गांजा बरामद : दो तस्कर गिरफ्तार, कारों की विंड स्क्रीन पर लगा था वकील का लोगो
तलाशी में एक कार से 22 और दूसरी कार से गांजे के 78 पैकेट मिले
मंडाना पुलिस ने 217.550 किलोग्राम अवैध गांजे से भरी दो कारें जब्त कीं और दो तस्करों, भावेश (25) और इमरान खान (37) को गिरफ्तार किया। दोनों कारों पर वकील का लोगो लगा था। गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.08 करोड़ रुपए आंकी गई है। कार्रवाई थानाधिकारी मंडाना वासुदेव के नेतृत्व में हुई।
मंडाना। मंडाना पुलिस ने 217.550 किलोग्राम अवैध गांजे से भरी दो कारों को जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैध मादक पदार्थ गांजे की कीमत 1 करोड 08 लाख 77 हजार 500 रुपए आंकी गई है।
गांजा तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों के विंड स्कीन पर वकील का लोगो लगा था। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मंगलवार को मंडाना पुलिस ने 217.550 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर भावेश पुत्र अनिल कुमार सोनी 25 साल व इमरान खान पुत्र अब्दुल कादिर मुसलमान 37 साल को गिरफ्तार कर दो कारों को जब्त किया है। एएसपी कोटा ग्रामीण रामकल्याण मीणा के अनुसार थानाधिकारी मंडाना वासुदेव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में गुण्डा बदमाश की चैकिग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एनएच 52 से कच्चा रास्ता एक फार्म के पास वनभूमि मंडाना में दो कारों से सामान अदला-बदली कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अन्धेरे में मोबाइल फोन की रोशनी में झाडियो की आड़ में दोनों कारो से सामान को अदला-बदली करते तस्कर नजर आए, जिन्हें डिटेन किया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार :
अपना-अपना नाम भावेश व इमरान खान का होना बताया एवं डिटेनशुदा कारों की तलाशी ली तो कार में गांजे के 22 पैकेट मिले व दूसरी कार में गांजे के 78 पैकिट मिले तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 217.550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

Comment List