महाराजा एक्सप्रेस: शाही ट्रेन को बेपटरी करने की नाकाम कोशिश, रेलवे ट्रैक पर रख लोगे के एंगल, पुलिस कर रही मामले की जांच
महाराजा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश नाकाम
राजधानी के शिवदासपुरा इलाके में सोमवार रात देश की सबसे लग्जरी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' को बेपटरी करने की एक सनसनीखेज कोशिश की गई। अज्ञात बदमाशों ने महात्मा गांधी अस्पताल के पास रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे के एंगल और सीमेंट ब्लॉक रख दिए थे, ताकि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए।
जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन के आसपास लगे लोहे के एंगल को उखाड़ कर रख दिया। जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने सवाई माधोपुर की ओर से आ रही शाही महाराजा ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की जो पूरी तरह नाकाम रही।
पुलिस का मानना है कि लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को पेपर ट्राई करने की कोशिश को नाकाम किया गया। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के सेशन इंजीनियर वीरेंद्र प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बलवा के पास पिलर नंबर 108/16 से 108/18 के बीच की है।
पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।

Comment List