इंजीनियर युवराज की मौत के मामले सीएम योगी ने खुद लिया संज्ञान, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार
इंजीनियर युवराज की मौत मामले में बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-150 में कार डूबने से इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी के निर्देश पर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम को भी हटा दिया गया है।
नोएडा। यूपी के नोएडा के सेक्टर 150 में हाल ही में एक कार बेसमेंट के पानी में डूब गई थी जिसमें एक इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान युवराज के रूप में हुई थी, जिसके बाद प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया था, लेकिन अब युवराज की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस मामले में खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया था और उसके बाद दो बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में सीएम योगी ने त्वरित नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम को पदस्थापित कर दिया गया हैं,लेकिन अभी भी इस हादसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार अन्य जिम्मेदारों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई कब होगी।

Comment List