16 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन किए गए आमंत्रित, जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी की विज्ञप्ति
चौमूं में 10 एवं आमेर में 6 दुकानों के आवंटन के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
जिला कलक्टर (रसद) कार्यालय ने चौमूं और आमेर विधानसभा क्षेत्रों में नवसृजित 10 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र 27 फरवरी तक प्राप्त किए जा सकेंगे, जबकि भरे हुए आवेदन 4 से 19 मार्च तक जमा होंगे। यह प्रक्रिया जिला रसद अधिकारी, जयपुर द्वितीय कार्यालय में की जाएगी।
जयपुर। कार्यालय जिला कलक्टर (रसद) द्वारा चौमूं एवं आमेर विधानसभा क्षेत्र में नवसृजित 10 उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला कलक्टर रसद डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उचित मूल्य दुकानों के आवंटन प्रक्रिया से संबंधित विज्ञप्ति जारी की है।
चौमूं विधानसभा के हाड़ौता, कालाडेरा, आलीसर, मण्डा—भिण्डा, अन्नतपुरा, मोरीजा, कुशलपुरा, भोपावास एवं कुमावतों की ढाणी, हस्तेड़ा तो वहीं, आमेर विधानसभा क्षेत्र के बुगालिया, भट्टों की गली, गोविन्दपुरा, राजावास, बिलपुर एवं कांट में नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन पत्र 27 फरवरी तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 09:30 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जयपुर द्वितीय, कक्ष संख्या–46 से प्राप्त किए जा सकेंगे। भरे हुए आवेदन पत्र 4 से 19 मार्च तक प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यालय जिला रसद अधिकारी, जयपुर द्वितीय, कक्ष संख्या–36 में जमा करवाए जा सकेंगे।

Comment List