नोएडा: बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, बिल्डर पर FIR
घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा
रविवार तड़के ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में सड़क किनारे नाले की बाउंड्री वॉल तोड़कर एक कार पानी से भरे बेसमेंट में गिर गई, जिससे कथित तौर पर 27 साल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गुरुग्राम में कार्यरत 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार पानी से भरे एक निर्माणाधीन बेसमेंट में गिर गई। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण युवराज की ग्रैंड विटारा अनियंत्रित होकर नाले की दीवार तोड़ते हुए करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी।
हादसे के बाद युवराज ने कार की छत पर चढ़कर अपने पिता को फोन किया और "पापा मुझे बचा लो" की गुहार लगाई। पिता और पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन SDRF और NDRF के आने में देरी और गोताखोरों की कमी के कारण बचाव कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका। करीब 4 घंटे बाद उनका शव बाहर निकाला गया। युवराज के पिता, राज कुमार मेहता (SBI के सेवानिवृत्त निदेशक) की शिकायत पर पुलिस ने बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। स्थानीय निवासियों ने भी बिना बैरिकेडिंग वाले इस "खतरनाक मोड़" पर पहले भी हादसे होने का दावा किया है।

Comment List