‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज : जबरदस्त एक्शन और रोमांस का लगेगा तड़का, शाहिद कपूर-तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने जीता सबका दिल
फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहिद का जबरदस्त एक्शन और तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोमांस दिखाया गया है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में शाहिद कपूर को जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। इसके साथ ही ट्रेलर में तृप्ति डिमरी के साथ शाहिद का रोमांस भी खास अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जबकि अविनाश तिवारी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल, शक्ति कपूर, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, सान्या मल्होत्रा, विक्रांत मैसी, दिया मिर्जा और तनीषा मुखर्जी जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है और कहानी उन्होंने रोहन नरुला के साथ लिखी है। ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और फिल्म के एक्शन और रोमांस की झलकियों की तारीफ की जा रही है।

Comment List