पुलिस थाना बिन्दायका की बड़ी कार्रवाई : चाकू की नोंक पर लूट करने वाली "कालबेलिया गैंग" का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई सोने की मुरकियां बरामद
चाकू दिखाकर लूटने वाली 'कालबेलिया गैंग' का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
बिन्दायका पुलिस ने कचरा बीनने के बहाने रैकी कर लूट करने वाली गैंग के हिस्ट्रीशीटर नारायण कालबेलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर। पुलिस थाना बिन्दायका ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली कालबेलिया गैंग के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लूटी गई सोने की दो मुरकियां बरामद की गई हैं। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि 19 जून 2025 को परिवादी श्रवण गुर्जर निवासी बलावट, थाना रूपनगढ़, जिला अजमेर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट के अनुसार रात्रि करीब 2 बजे हाथोज मोड़ के पास स्थित लाला यादव के खेत में बने बाड़े में सोते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने तारों की बाउंड्री का गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया और परिवादी के दोनों कानों से सोने की मुरकियां तोड़ लीं। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की तथा एक आरोपी ने चाकू दिखाकर डराया। शोर मचाने पर परिवादी की पत्नी व बच्चे जाग गए, जिन्हें देखकर आरोपी सोने की मुरकियां लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सिरसी रोड व बजरी मंडी रोड क्षेत्र में कबाड़ी गोदामों तक उनकी गतिविधियों का पता लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण व सीडीआर के आधार पर संदिग्ध नारायण कालबेलिया पुत्र शंकरनाथ, उम्र 21 वर्ष, निवासी आम्बा, थाना बडलियास, जिला भीलवाड़ा को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड करवाई गई तथा उसके कब्जे से सोने की एक जोड़ी मुरकियां बरामद की गईं। आरोपी को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लूट व उध्दापन के 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
तरीका वारदात:
आरोपी कचरा बीनने के बहाने महिलाओं के साथ मिलकर रैकी करते हैं। बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा पहने गए सोने-चांदी के गहनों की जानकारी जुटाकर रात के समय लूट या चोरी की योजना बनाते हैं। रैकी करने वाले व वारदात करने वाले अलग-अलग होते हैं तथा वारदात पर जाते समय मोबाइल फोन घर पर छोड़ देते हैं ताकि ट्रैक न हो सकें।

Comment List