पांच किमी के दायरे में आज और कल चार घंटे नहीं उड़ा सकेंगे पतंगे, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
आम जनता से अपील की
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जयपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सेना दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।
जयपुर। जयपुर शहर के दक्षिण हिस्से में पांच किलोमीटर के दायरे में बुधवार और गुरुवार को चार घंटे पतंगे नहीं उडाई जा सकेंगे। जगतपुरा महल रोड पर आर्मी डे के अवसर पर 15 जनवरी को परेड आयोजित की जाएगी। इसके लिए महल रोड पर एनआईआर चौराहा से फ्लाई-पास्ट अभ्यास किया जाएगा, जिसमें हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे। इस वजह से 14 जनवरी और 15 जनवरी को परेड स्थल के पास महल रोड, हरे कृष्णा मार्ग, जगतपुरा क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक पतंग उड़ाने पर रोक रहेगी।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जयपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सेना दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।

Comment List