विधायकों के कदाचार प्रकरण पर कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट : सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध ढंग से किया प्रस्तुत, मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम निर्णय
तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की
विधायकों के कथित कदाचार की जांच पूरी कर गृह विभाग की एसीएस भास्कर सावंत की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। जांच में मौके का सत्यापन, विधायकों से स्पष्टीकरण और विधायक निधि के उपयोग की समीक्षा शामिल थी। रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगे की कार्रवाई का अंतिम निर्णय लेंगे।
जयपुर। विधायकों के कथित कदाचार से जुड़े मामलों की जांच के लिए गठित गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) भास्कर सावंत की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है। कमेटी ने जांच के उपरांत अपनी विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंतिम निर्णय लेंगे।
कमेटी ने जांच प्रक्रिया के तहत संबंधित प्रकरणों में मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। इसके साथ ही संबंधित विधायकों से भी आवश्यक जानकारी और स्पष्टीकरण प्राप्त किए गए। जांच के दौरान विधायक निधि से जारी की गई राशि के उपयोग का भी गहन निरीक्षण किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कार्य निर्धारित दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन के अनुरूप किए गए हैं या नहीं।
सूत्रों के अनुसार, कमेटी ने पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ अपनाई और उपलब्ध दस्तावेजों, स्थलीय निरीक्षण तथा प्राप्त तथ्यों के आधार पर ही अपनी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में सभी बिंदुओं को क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिससे निर्णय प्रक्रिया में स्पष्टता बनी रहे।
उल्लेखनीय है कि कमेटी की रिपोर्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसके आधार पर ही आगे की प्रशासनिक कार्रवाई तय होगी।

Comment List